भागलपुर: पुलिस लाइन के पुराने शौचालय की टंकी में शनिवार दोपहर को सिविल जमादार ब्रह्नादेव यादव (59) की लाश मिली है. ब्रह्नादेव घोड़दौड़, थाना कुशेश्वर स्थान, जिला दरभंगा के रहनेवाले थे.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सामान्य दुर्घटना मान रही है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. रविवार को परिजन भागलपुर पहुंच जायेंगे. अप्रैल 2014 में ब्रह्नादेव यादव अवकाश प्राप्त करनेवाले थे.
टंकी का नहीं था ढक्कन
जिस शौचालय की टंकी में सिविल जमादार की लाश मिली है, उस शौचालय व टंकी का अब उपयोग नहीं होता है. पुराना हो जाने के कारण शौचालय व टंकी बेकार पड़ी है. टंकी इशाकचक थाने से बिल्कुल सटी हुई है. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण पुलिस लाइन आने-जाने में पुलिसकर्मी टंकी के ऊपर से गुजरते हैं. पुलिस के मुताबिक रात में अंधेरे के कारण ब्रह्नादेव टंकी में गिर गये. क्योंकि टंकी में ढक्कन नहीं है. टंकी में पानी भी जमा था, जिसमें डूब कर ब्रह्नादेव की मौत हो गयी. दोपहर में जब कुछ बच्चे खेल रहे थे तो पानी में लाश देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने टंकी से लाश निकाली तो उसकी पहचान ब्रह्नादेव यादव के रूप में हुई.