पेंशन वितरण: पैसा आ गया, बांट नहीं रहे कर्मी सात प्रखंड में पेंशन वितरण को लेकर खड़े किये हाथ बकाया राशि को लेकर लाभुक को दोबारा करना पड़ रहा इंतजारवरीय संवाददाता, भागलपुरपंचायत चुनाव की घोषणा के दौरान सरकार ने सात माह की बकाया पेंशन राशि जारी तो कर दी, लेकिन इसके वितरण को लेकर टाल-मटोल होना शुरू हो गया है. सात प्रखंडों ने पेंशन वितरण करने से हाथ खड़े कर दिये. कुछ ने पंचायत चुनाव के सवाल पर वितरण नहीं करने की बात कही है तो कुछ ने मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है. इससे सात माह की बकाया राशि मिलने को लेकर बुजुर्ग दोबारा इंतजार कर रहे हैं. इधर, सबौर प्रखंड ने पेंशन की राशि सीधे खाता में जमा करने की सूचना दी है. वहीं लाभुक के बैंक खाता लेने की कार्रवाई पर भी प्रखंड स्तर पर कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. इस कारण मुख्यालय स्तर पर लाभुक के डाटा को संबंधित बैंक खाता से नहीं जोड़ा जा सका है. चुनावी बहाना बनाने वाले प्रखंड सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, सन्हौला, पीरपैंती, बिहपुर, नगर पंचायत कहलगांव. ——————–पेंशन वितरण की कोई रिपोर्ट नहीं दीइस्माइलपुर, गोपालपुर, नगर परिषद सुलतानगंज, नगर पंचायत नवगछिया.———————-चार करोड़ रुपये हुआ वितरित जिले में वर्ष 2015-16 के लिए 45 करोड़ 89 लाख 16 हजार रुपये में से चार करोड़ 28 लाख 89 हजार रुपये ही वितरित हुआ. इस तरह 15 हजार 995 लाभुक को ही सात माह की बकाया पेंशन राशि मिली. ——————-सबौर में लाभुक के खाता में जायेगी पेंशन सबौर प्रखंड में पेंशन की राशि सीधे बैंक खाता में भेजी जायेगी. इसके लिए सभी लाभुक का बैंक खाता प्रखंड में एकत्र कर लिया गया है. प्रखंड में सात माह की बकाया पेंशन की दो करोड़ नौ लाख 27 हजार रुपये की राशि वितरित होगी.
BREAKING NEWS
पेंशन वितरण: पैसा आ गया, बांट नहीं रहे कर्मी
पेंशन वितरण: पैसा आ गया, बांट नहीं रहे कर्मी सात प्रखंड में पेंशन वितरण को लेकर खड़े किये हाथ बकाया राशि को लेकर लाभुक को दोबारा करना पड़ रहा इंतजारवरीय संवाददाता, भागलपुरपंचायत चुनाव की घोषणा के दौरान सरकार ने सात माह की बकाया पेंशन राशि जारी तो कर दी, लेकिन इसके वितरण को लेकर टाल-मटोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement