भागलपुर : रांची से आ रही वनांचल एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में बुधवार की सुबह छह बजे पीरपैंती-शिवनाराणपुर स्टेशन के बीच में चलती ट्रेन में अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और जम कर उत्पात मचाया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी ने यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की.
Advertisement
वनांचल एक्सप्रेस में लूट, दो धराये
भागलपुर : रांची से आ रही वनांचल एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में बुधवार की सुबह छह बजे पीरपैंती-शिवनाराणपुर स्टेशन के बीच में चलती ट्रेन में अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और जम कर उत्पात मचाया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी ने यात्रियों में दहशत फैलाने के लिए हवा […]
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी स्कॉट पार्टी ने लूट की घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधी आनंद गोस्वामी व कन्हैया उर्फ बबलू साह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि हवा में फायरिंग करनेेवाला एक अपराधी भागने में सफल हो गया. मुंदीचक निवासी पीड़ित यात्री नीरज कुमार
ने भागलपुर
वनांचल एक्सप्रेस में…
जीआरपी में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में 35 सौ रुपया, आइकार्ड सहित कुछ और सामान लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पकड़े गये दोनोें अपराधी जॉनीडीह के रहनेवाले हैं. उनके पास से पांच हजार से अधिक नकद राशि, लॉटरी के टिकट, एक खाली खोखा, यात्री से लूटे नोट, आइकार्ड सहित कई सामान बरामद किये गये हैं. रेल थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्काॅट पार्टी की तत्परता के कारण दोनों अपराधी पकड़े गये हैं. पकड़ाये अपराधी कन्हैया पर रेल थाना मेें कई मामले दर्ज हैं. मामले की जांच की जायेगी. वहीं पकड़ा गया एक और अपराधी आनंद गोस्वामी पर भी मामले दर्ज हैं. इसकी जांच की जा रही है.
पीरपैंती-शिवनारायणपुर स्टेशन के बीच यात्रियों से कर रहे थे लूटपाट
हवा में फायरिंग करनेवाला अपराधी फरार
छह हजार से अधिक के
पांच, सौ और दस के नोट
एक खोखा और लॉटरी का
टिकट भी बरामद
ट्रेनोंं में गश्ती हुई तेज
इस घटना के बाद रात और दिन में जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों में गश्ती तेज कर दी गयी है. दो साल पहले साहेबगंज पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमालपुर के पास नक्सलियों द्वारा हमला कर दिया गया था जिसमें रेल पुलिस कर्मियों की मौत भी हुई थी. उसके बाद गश्ती बढ़ायी गयी थी. लेकिन अभी गश्ती की स्थिति ठीक नहीं थी.
ट्रेन में लूटपाट करते पकड़ाये दोनों आरोपियों से जीआरपी ने की पूछताछ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement