दुकानें खुलने के बाद दिनभर व्यवसायी साफ-सफाई में जुटे रहे
Advertisement
लौटी रौनक, खुली सर्राफा दुकानें
दुकानें खुलने के बाद दिनभर व्यवसायी साफ-सफाई में जुटे रहे भागलपुर : केंद्रीय आम बजट में स्वर्ण आभूषण पर लगाये गये उत्पाद व आयात शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 34 दिनों तक आंदोलन चलने के बाद बुधवार को सोनापट्टी में अधिकतर सर्राफा की दुकानें खुल गयी. सर्राफा व्यवसायियों पर लगन की तैयारी का […]
भागलपुर : केंद्रीय आम बजट में स्वर्ण आभूषण पर लगाये गये उत्पाद व आयात शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 34 दिनों तक आंदोलन चलने के बाद बुधवार को सोनापट्टी में अधिकतर सर्राफा की दुकानें खुल गयी. सर्राफा व्यवसायियों पर लगन की तैयारी का दबाव साफ दिख रहा था. सर्राफा व्यवसायी दिनभर अपनी दुकानों की साफ -सफाई में जुटे रहे. हालांकि सर्राफा कारोबारियों की ओर से उत्पाद शुल्क का विरोध जारी रहा.
सर्राफा व्यवसायियों का कहना था कि एक ओर उत्पाद शुल्क लगाये जाने की दिक्कतें और दूसरी ओर लगन सर पर. जाये तो कहां जाये. छोटे-मोटे सर्राफा व्यवसायी तो सुबह ही सफाई कार्य से निबट कर अपने कारोबार में जुट गये थे. लगन को लेकर पहले ही दिये आर्डर की जानकारी लेने के लिए ग्राहक पहुंच रहे थे. सर्राफा व्यवसायी मुकेश साह ने बताया कि उत्पाद शुल्क का विरोध जारी रहेगा. दूसरे सर्राफा व्यवसायी दीपक पोद्दार ने बताया कि साफ-सफाई के बाद व्यवसायी दुकान में ही आराम फरमा रहे हैं और लगन में अपना कारोबार बढ़ाने व पहले का बिखरे कारोबार को एकत्र करने में जुटे हैं. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यवाहक सचिव विजय कुमार साह बताते हैं कि सर्राफा व्यवसायियों का अब भी ध्यान स्वर्ण आभूषण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क पर ही लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement