एसएम कॉलेज में मानवाधिकार पर संगोष्ठी
Advertisement
मानवाधिकार की रक्षा से ही होगी विश्वशांति
एसएम कॉलेज में मानवाधिकार पर संगोष्ठी भागलपुर : एसएम कॉलेज राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार को कॉलेज के सभागार में संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का विषय मानवाधिकार व उनके वर्तमान स्थिति रखा गया था. मौके पर मुख्य वक्ता पीजी राजनीतिक विभाग के हेड डॉ सीपी सिंह ने मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार […]
भागलपुर : एसएम कॉलेज राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार को कॉलेज के सभागार में संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का विषय मानवाधिकार व उनके वर्तमान स्थिति रखा गया था. मौके पर मुख्य वक्ता पीजी राजनीतिक विभाग के हेड डॉ सीपी सिंह ने मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार परिपेक्ष्य में राजनीति का साया नहीं आना चाहिए. मानवाधिकार का उपयोग पूरे विश्व में शांति के लिए किया जाये.
वर्तमान परिपेक्ष्य में मानवाधिकार का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए किये जा रहे हैं. कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना रानी ने कहा कि मानवाधिकार कर्तव्यों के प्रति अधिकारी को जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी इसकी सार्थकता होगी. कॉलेज राजनीतिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुराधा पांडेय ने कहा कि मानवाधिकार के श्रेणी में वैसे अधिकार होने चाहिए, जो मानव को मानव होने के नाते मिलनी चाहिए.
वर्तमान स्थिति यह है कि मानवाधिकार का खुलेआम हनन किया जा रहा है. समाज में ऐसी कई घटनाएं रोजाना घट रही है, जो मानवाधिकार के उलट है. मानवाधिकार के नियम व परीनियम के तहत लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. मौके पर डॉ अंजू कुमारी, डॉ नीलम कुमारी, डॉ रीता कुमारी, डॉ रमन सिन्हा, डॉ संतोषी, मनीषा सहित कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement