भागलपुर : मंगलवार को इंजीनियरिंग कालेज के समीप गंगा किनारे डॉल्फिन मृतावस्था में मिली. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत डॉल्फिन को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पशुपालन विभाग भेजा गया. सीनियर वेटनरी सर्जन सह जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जीके झा ने अपने सहयोगी अवश्यम प्रियदर्शी, निर्गुन कुमार व सुंदर मंडल के साथ मृत डॉल्फिन का पोस्टमार्टम किया.
पोस्टमार्टम में डॉ झा ने पाया कि डॉल्फिन का शव फूला हुआ है. एपिडर्मल लेवल(उपरी सतह) पर खरोेंच है जबकि काउडल लेवर (निचले स्तर) पर कोई चोट का निशान नहीं है. डॉ झा ने आशंका जतायी है कि दो दिन पूर्व डाल्फिन किसी मछुआरों की जाल में फंस गयी होगी. डरके मारे डाल्फिन को नदी के किनारे फेंक दिया गया होगा. किनारे स्थित झाड़ी-पेड़ों से टकराने से डाल्फिन की मौत हो गयी होगी.