डीआइजी ने डे टू डे एक्शन प्लान पर काम करने का दिया निर्देश
Advertisement
बांका जिले में पंचायत चुनाव को ले डीआइजी ने की बैठक
डीआइजी ने डे टू डे एक्शन प्लान पर काम करने का दिया निर्देश भागलपुर : डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर बांका जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधि पर रोक लगाने के लिए फूल्लीडुमर आनंदपुर थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बांका एसपी, एडीशनल एसपी, सीआरआरपीएफ […]
भागलपुर : डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर बांका जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधि पर रोक लगाने के लिए फूल्लीडुमर आनंदपुर थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बांका एसपी, एडीशनल एसपी, सीआरआरपीएफ कमांडेंट व एसएसबी कमांडेंट आदि शामिल थे. डीआइजी ने पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रणनीति बतायी. उस रणनीति पर काम करने के लिए डे टू डे एक्शन प्लान बताया.
उन्होंने बताया कि कैसे पूरे एरिया को सुरक्षित करना है. किस प्रकार प्रत्याशियों व आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. नक्सली गतिविधि में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए किस तरह जाल बिछाना है.
कैसे नक्सलियों को उनके मांद में ही घेर कर दबोचना है. किस तरह नक्सल प्रभावित एरिया में गश्ती करें और किस तरह अभेद्य सुरक्षा कवच तैयार करना है. डीआइजी ने बताया कि बांका जिले में पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए नक्सली संगठन सक्रिय हैं. पंचायत चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चानन नदी एरिया, बेलहर, फूल्लीडुमर आदि कई इलाके में सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए रणनीति बनायी गयी है. इसके एक्शन प्लान पर प्रतिदिन कैसे काम किया जाये इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये है. पदाधिकारियों को एरिया सील करने, बैरियर लगाने और लगातार चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्याशियों व वोटरों की सुरक्षा करने और मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए कई टिप्स दिये गये हैं. बांका जिले के हर थाना क्षेत्र में दिन व रात के गश्ती को बढ़ाने और नक्सली गतिविधि में शामिल लोगों की धर पकड़ के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement