कहलगांव : एकचारी स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटे एक व्यक्ति की लाश देख एक महिला गश खा कर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत कसवा महगामा निवासी मो महमूद पिता मो रहीम की मौत हो गयी थी. वह पटना से एकचारी अपने घर लौट रहा था.
वह किसी प्राइवेट उर्दू स्कूल में टीचर था. जब हावड़ा-जमालपुर ट्रेन एकचारी स्टेशन पहुंची, तो ट्रैक पर पड़ी उसकी लाश देख चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया. इस दौरान कहलगांव प्रखंड के नया टोला धनोखर निवासी रंजीत राम की पत्नी सियावती देवी (45) डॉक्टर से इलाज कराने भागलपुर जा रही थी. ट्रैक पर पड़ी लाश देख वह गश खाकर गिर पड़ी और पल में ही उसकी मौत हो गयी.