भागलपुर : विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर शनिवार को 98 प्रत्याशियों के नामांकन की जांच की गयी. इसमें निगरानी समिति और कार्यकारिणी समिति के एक-एक प्रत्याशी का परचा रद्द किया गया. वहीं अंकेक्षक पद के प्रत्याशी के आवेदन पर उसका अंकेक्षक के बदले पुस्तकालय समिति के पद पर परचा भरवाया गया. नामांकन परचे की जांच के बाद चुनाव में 96 प्रत्याशी रह गये हैं. चार और पांच अप्रैल को नामांकन वापसी की कार्रवाई होगी,
इसके बाद अंतिम सूची तय हो जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने निगरानी समिति के पद पर सांत्वना गुप्ता का परचा मॉडल रुल्स के तहत आवश्यक योग्यता (अनुभव) नहीं रहने से रद्द कर दिया. वहीं कार्यकारिणी समिति(सात सदस्यीय) के पद पर अनिता कुमारी पंडित के नामांकन परचे में त्रुटि पायी गयी. इधर, अंकेक्षक पद के उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन दिया कि इस पद के भरे परचे को रद्द करते हुए उनका पुस्तकालय समिति के सदस्य के लिए नामांकन स्वीकार कर लिया जाये. निर्वाची पदाधिकारी ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया.
इस मौके पर चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शंकर प्रसाद के अलावा समिति सदस्य ओषित कुमार, संजय कुमार सिंह, कौशल किशोर राजहंस, मो अली अजीज उर्फ हीरु बाबू, संजीव कुमार, बृज बिहारी झा, राजकरानंद झा, विनीत कुमार पांडेय और कार्यालय सहायक प्रणव कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.