भागलपुर : विधिज्ञ संघ चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति ने 2683 मतदाता की सूची फाइनल कर दी. इधर, मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं करने से संबंधित आदेश के खिलाफ अधिवक्ता पर दाखिल आपति पर विचार किया गया.
चुनाव समिति के सदस्य ओषित कुमार, कौशल किशोर राजहंस, राजीव शंकर प्रसाद, संजय कुमार सिंह, राजकरानंद झा, मो अली अजीज उर्फ हीरु बाबू व कार्यालय सहायक प्रणव कुमार तिवारी उपस्थित थे. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी समिति के चुनाव में एक प्रत्याशी के दो प्रस्तावक होंगे. वह प्रस्तावक किसी अन्य प्रत्याशी के प्रस्तावक नहीं होंगे.