भागलपुर : वेतन विसंगति, कामगारों का शोषण सहित अन्य कई मुद्दे पर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के कर्मचारियों ने मंगलवार को सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सोमवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. हड़ताल भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के बैनर तले होगा. इसमें लगभग 350 कर्मचारी शामिल होंगे.
Advertisement
बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी आज हड़ताल पर
भागलपुर : वेतन विसंगति, कामगारों का शोषण सहित अन्य कई मुद्दे पर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के कर्मचारियों ने मंगलवार को सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय सोमवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. हड़ताल भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के बैनर तले होगा. इसमें लगभग 350 कर्मचारी […]
हड़ताल के दौरान फ्रेंचाइजी कंपनी के खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष मो गुलाम रसूल ने बताया कि बीइडीसीपीएल अधिकारियों द्वारा कामगार को स्थायी नियुक्ति पत्र नहीं देना, पद के अनुरूप वेतन नहीं मिलना, कर्मचारियों से आठ घंटे से ज्यादा काम लेना और ओवर टाइम का भुगतान नहीं करना,
लाइनमैन के अलावा सभी तकनीकी कर्मचारी को कार्य से निकालने का बार-बार धमकी देना, पीएफ का पैसा भागलपुर में न जमा कर महाराष्ट्र में पैसा जमा करना आदि के विरोध में सांकेतिक हड़ताल की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कामगार बीइडीसीपीएल का काम कर रहे हैं और छुट्टी एसपीएमएल से लेना पड़ता है.
वेतन ग्लोबल इंडिया नाम के कंपनी से भुगतान होता है. कंपनी द्वारा कामगार की सुरक्षा के लिए कुछ व्यवस्था नहीं की है. उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को कहलगांव में कंपनी के अधिकारी ने वादा किया था लेकिन अब तक इस संबंध में कोई ठोस पहल बीइडीसीपीएल द्वारा नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि सांकेतिक एक दिवसीय हड़ताल की लिखित सूचना आयुक्त सहित डीएम, उप श्रमायुक्त व अन्य पदाधिकारियों को दी गयी है.
श्रम कार्यालय में आज होगी मुद्दे पर बैठक : यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को श्रम विभाग के कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया है. इस संबंध में पत्र मिला है. वार्ता सफल नहीं हुई, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
दंडाधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त : सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि मंगलवार को बीइडीसीपीएल के कर्मचारी की हड़ताल को देखते हुए विभिन्न पावर सब स्टेशन तथा बिजली मुख्यालय पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. ये सभी सुबह छह बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement