भागलपुर : बाबा विश्वनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर रियल एस्टेट कंपनी भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल शुरू कर दी है. इसके लिए सत्यम विहार नाम से दो प्रोजेक्ट लोगों के बीच लाया जा रहा है. प्रबंध निदेशक मानस मिश्रा ने बताया कि शहर की तंग गलियों व संकरी सड़कों से हटकर भागलपुर को स्मार्ट बनाने की पहल है. शहर के आग्नेय कोण पर स्थित क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट लाया जा रहा है. इसके तहत लोगों स्मार्ट सिटी की हर सुविधा दी जायेगी.
श्री मिश्रा ने बताया कि अब तक उन्होंने 300 एकड़ अर्थात 18 हजार कट्ठा प्लॉट निर्विवाद लोगों के बीच उपलब्ध कराया और उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया. उन्होंने बताया कि उनके साथ दो सहयोगी रवींद्र कुमार तिवारी व सुधांशु शेखर कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. सत्यम विहार फेज वन का नाम आनंदा इकोनोमी प्लॉट्स है. इसके तहत 2.1 लाख में तीन कट्ठे का प्लॉट है. यह तीन किस्तों में उपलब्ध है.
पहले किस्त में आवेदन के साथ ही 1.1 लाख रुपये, दूसरे में सरकारी खर्च के साथ 50 हजार व तीसरे किस्त में 150 दिनों के अंदर 50 हजार रुपये देना होगा. सत्यम विहार से रेलवे स्टेशन पहुंचने में 25 मिनट, तिलकामांझी 15 मिनट, सबौर स्टेशन पांच मिनट, गोराडीह पांच मिनट, जीरो माइल से 15 मिनट पहुंचने में लगेगा. उन्होंने बताया कि फेज टू में तत्वा इकोफ्रेंडली टाउनशिप सोसाइटी है. यह इकोफ्रेंडली सोसाइटी बनेगा. इसमें सोलर पावर्ड होम, 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा, स्मार्ट इंट्रेस, रेन वाटर हारवेस्टिंग, थिप्थ एसएमएस आदि हाई-फाई सुविधाएं दी जायेगी.