डुमरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा व असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अवर न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय व पारा विधिक स्वयं सेवक सुनील प्रसाद ने मजदूरों को सरकार के नये नियमावली की जानकारी दी.
साथ ही उन्हें मजदूरी दर के संबंध में भी जानकारी दी गयी. मौके पर मनरेगा के तहत काम की मांग करने व इससे होने वाले लाभ की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार ने दी. इसके अलावा संगठित व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को उनके कार्यों के अनुरूप मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, अभियंता मनोज कुमार, विजय कुमार व रोजगार सेवक राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.