कई मामलों में वांछित दो गिरफ्तार
Advertisement
सफलता . गोसाईंदासपुर की सरपंच की हत्या की साजिश कर रहे थे दोनों अपराधी
कई मामलों में वांछित दो गिरफ्तार 25 मार्च को नाथनगर स्थित मनसकामना चौक पर दो अपराधी ज्योतिष यादव और लिवश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ने मिलकर पटना के अलावा जमालपुर रेल लूट और शहर के कई थानों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. भागलपुर : ट्रेन लूट सहित पटना और भागलपुर […]
25 मार्च को नाथनगर स्थित मनसकामना चौक पर दो अपराधी ज्योतिष यादव और लिवश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ने मिलकर पटना के अलावा जमालपुर रेल लूट और शहर के कई थानों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
भागलपुर : ट्रेन लूट सहित पटना और भागलपुर के थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं में शामिल और दो कुख्यात अपराधियों को नाथनगर स्थित मनसकामना मंदिर के पास से पुलिस ने 25 मार्च को अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. नाथनगर इंस्पेक्टर मो कैसर आलम और सिपाही दीपक कुमार ने गुड फ्राइडे के मौके पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की चेकिंग के दौरान दाेनों को पकड़ा. पकड़े गये दोनों अपराधी साहेबगंज चौकी थाना ललमटिया के ज्योतिष यादव और नाथनगर के गोसाईदासपुर के लविश यादव ने नाथनगर के गोसाईदासपुर की सरपंच की हत्या का षडयंत्र करने की भी बात स्वीकार की.
एसएसपी विवेक कुमार ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों की हत्या की सुपारी लेने की बात भी स्वीकारी है. अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक लोडेड कट्टा और चार गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुराना आपराधिक इतिहास. पकड़े गये दोनों अपराधियों में ज्योतिष यादव का आपराधिक इतिहास पुराना है जबकि लविश यादव ने 2014 से अपराध शुरू किया है. ज्योतिष यादव 2001 के एक केस में जेल भी जा चुका है जबकि लविश जेल नहीं गया था. इन दोनों के गैंग में और भी कई अपराधियों के शामिल होने की सूचना मिली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और इनके गैंग के अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.
पटना पुलिस की टीम आयी, फुटेज में खुद काे पहचाना अपराधी ने. ज्योतिष और लविश पटना में घटित कई आपराधिक कांडों में शामिल रहा है. इन दोनों की तलाश पटना पुलिस को भी थी. इनके पकड़े जाने की सूचना मिलने पर पटना पुलिस की टीम यहां पहुंची और सीसीटीवी में कैद वहां हुई घटना का फुटेज अपराधियों को दिखाया. दोनों ने खुद को सीसीटीवी फुटेज में पहचाना. पटना पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी. रेल पुलिस की टीम भी इन अपराधियों से पूछताछ को पहुंची थी. एसएसपी ने बताया कि दूसरे जिलों की पुलिस को भी इन दोनों अपराधियों का फोटो भेजा गया है ताकि वे भी इनकी पहचान कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement