भागलपुर : सदर अस्पताल में डीएम आदेश तितरमारे के दौरे के बाद परिसर के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी आ गयी है. नशा मुक्ति केंद्र के पास कई निजी घरों को हटाने को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी ने 65 लोगों की सूची तैयार की है. इन लोगों को थाना के माध्यम से पहला नोटिस भेजा जायेगा. इस तरह कुल तीन नोटिस एक नियमित अंतराल पर भेजे जायेंगे, जिसके बाद पुलिस की मदद से प्रशासन उनके घरों को तोड़ेगा. पूरे अभियान में करीब डेढ़ माह का समय लग जायेगा.
Advertisement
सदर अस्पताल : अतिक्रमणकारियों की सूची बनी
भागलपुर : सदर अस्पताल में डीएम आदेश तितरमारे के दौरे के बाद परिसर के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी आ गयी है. नशा मुक्ति केंद्र के पास कई निजी घरों को हटाने को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी ने 65 लोगों की सूची तैयार की है. इन लोगों को थाना के माध्यम से पहला नोटिस भेजा […]
याद रहे कि डीएम ने अस्पताल प्रशासन को 48 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद सीओ ने मुनादी कराते हुए सभी अतिक्रमणकारी से खुद हटने की अपील की थी. इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने भी सदर अस्पताल परिसर का दौरा किया था. उन्होंने सभी अतिक्रमणकारी को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद कुछ लोगों ने एसडीओ कार्यालय में आकर मैट्रिक व इंटर परीक्षा तक समय मांगा था.
अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर ने कहा कि 65 लोगों को पहले नोटिस दिया जा रहा है. इस नोटिस के बाद दो और नोटिस भेजे जायेंगे. सभी नोटिस संबंधित थाना के माध्यम से लोगों को दिया जायेगा. अगर कोई नोटिस नहीं लेता है तो उसके घर के बाहर नोटिस चिपकाया जायेगा. इस तरह नोटिस की कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी आदि भी होगी.
मेडिकल कॉलेज के पास होने लगे कच्चे निर्माण. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के पास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था. मगर उस जमीन पर दोबारा कच्चा निर्माण होना शुरू हो गया है. इस तरह दोबारा वहां पर अतिक्रमण का आलम होने लगा है. इस ओर मेडिकल प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement