14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काट दिये तार, दो दर्जन गांवों की बिजली ठप

पीरपैंती : चांदपुर गांव में मंगलवार को 11 हजार वोल्ट के तारों के आपस में सटने से निकली चिनगारी से किसानों के खेतों में पकी हुई गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इन खेतों में किसानों ने आम के पेड़ भी लगा रखे हैं. आग से तीन साल के आम के कई पेड़ […]

पीरपैंती : चांदपुर गांव में मंगलवार को 11 हजार वोल्ट के तारों के आपस में सटने से निकली चिनगारी से किसानों के खेतों में पकी हुई गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इन खेतों में किसानों ने आम के पेड़ भी लगा रखे हैं. आग से तीन साल के आम के कई पेड़ भी झुलस गये. इससे आक्रोशित किसानों ने चांदपुर से बाराहाट जाने वाले बिजली तार काट दिये, जिससे बाराहाट सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में दोपहर एक बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.

किसान जयप्रकाश पांडे, गोपाल पांडे, विरेंद्र पांडे, बलराम पांडे आदि ने बताया कि होली में मजदूर नहीं मिलने के कारण फसल की कटनी नहीं हो सकी थी. खेतों के बीच से गुजरे 11 हजार केवीए के ढीले तारों के आपस में सट जाने से चिंगारी निकलने से कभी गन्ना, तो कभी मसूर व अन्य तरह की फसल स्वाहा हो जाती है.
उन लोगों ने बार-बार बिजली विभाग से तार बदलने और टाइट करने की मांग की, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. फसल क्षति का उन्हें मुआवजा भी नहीं मिलता है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग नहर के किनारे-किनारे पोल लगा कर बिजली तार खींचे. इससे किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी और विभाग को भी चेकिंग में सहूलियत होगी.
सुंदरपुर में भी जली फसल : उधर प्रखंड के सुंदरपुर में भी आग लगने से भगवान पासवान के खेत में बंटाईदार लट्ठू तांती द्वारा लगायी गयी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
मधुबन दियारा में पांच घर जले : वहीं देर शाम मोहनपुर मधुबन पंचायत के मधुबन दियारा में खाना पकाने के दौरान आग लगने से उपमुखिया रवि शर्मा, शशि शर्मा, विलास मंडल, चमकलाल मंडल और राजेंद्र मंडल के घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़े तथा अन्य सामान राख हो गये. सभी जगह पीरपैंती थाना के सअनि दानी सिंह छोटा अग्निशमन दस्ता के साथ पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
एक घर जल कर नष्ट : शाहकुंड. प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के सतपरैया गांव में मंगलवार दोपहर आग लगने से उपेंद्र तांती का घर जल गया. हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. मुखिया अवधेश सिंह ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि की मांग की. सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि जांच के बाद सहायता राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें