होली में इन्हें पेंशन नहीं मिला तो हम भत्ता लेकर क्या करेंगे
Advertisement
वृद्ध महिलाओं को पेंशन नहीं मिलने से पार्षदों ने नहीं लिया भत्ता
होली में इन्हें पेंशन नहीं मिला तो हम भत्ता लेकर क्या करेंगे भागलपुर : नगर निगम के पार्षदों ने शनिवार को अपना भत्ता लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि सभी वार्ड की वृद्धा पेंशन लेने वाले महिलाओं को होली के मौके पर पेंशन नहीं मिल पायी है. इस कारण वे भी अपना […]
भागलपुर : नगर निगम के पार्षदों ने शनिवार को अपना भत्ता लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि सभी वार्ड की वृद्धा पेंशन लेने वाले महिलाओं को होली के मौके पर पेंशन नहीं मिल पायी है. इस कारण वे भी अपना भत्ता नहीं लेंगे. पार्षद शनिवार को इस बात से नाराज थे कि निगम के कर्मी पेंशन देने में इतने उदासीन रवैया क्यों अपनाया .
वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार ने कहा कि निगम यह सब ठीक नहीं कर रहा. जब वार्ड की गरीब जनता को वृद्धा पेंशन होली के मौके पर नहीं दी जा रही है, जब उनकी होली फीकी रही तो हम पार्षद अपना भत्ता लेकर क्या करेंगे.
पार्षद संजय सिन्हा इस बात से भी नाराज थे कि सभी पार्षदाें को नगर आयुुक्त की ओर से कहा गया है कि वे अपने वार्ड में बांटे गये डेढ़ सौ कंबल के लाभुकों की सूची दें. इस पर पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नील कमल, मो मेराज, रामशीष मंडल, मो मेराज सहित कई पार्षदों ने कहा कि जब वार्ड में तहसीलदार कंबल बांटा है तो सूची वहीं दें, पार्षद क्यों देंगे. पार्षदों ने कहा जब पार्षद के पास कंबल आता तो और पार्षद कंबल बांटते तो हमलोग सूची देते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement