नवगछिया/बिहपुर : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों को गुरुवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले के साजिशकर्ता राकेश राय, छोटू, चंदन व चंगला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ खुद कर रहे हैं. इधर,
पिछले पांच दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गयी है. हालांकि मरवा के ग्रामीणों ने पुलिस जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि 26 मार्च तक साजिशकर्ता बेनकाब नहीं हुए तो
26 तक गिरफ्तारी…
रेल चक्का व सड़क जाम किया जायेगा.
मिथिलांचल में छापेमारी : सोमवार को एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम ने सुपारी किलर छोटू व चंदन की तलाश में मिथिलांचल के कई जिलों में छापेमारी की. पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड में गाड़ी उपलब्ध करानेवाले अपराधी ऋषभ कुमार, धनबाद निवासी शिवम कुमार व हंसडीहा निवासी रीतेश को जेल भेज दिया.
पुलिसिया कार्रवाई से अधिवक्ता संतुष्ट, ग्रामीण असंतुष्ट
इधर, सोमवार को पांच दिनों से हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. मंगलवार से अधिवक्ता काम पर लौट जायेंगे. अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने के उपरांत अधिवक्ताओं ने हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से मरवा के ग्रामीण असंतुष्ट हैं.
मरवा के मध्य विद्यालय में सोमवार को ग्रामीणों ने शोकसभा में पुलिस से मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत हत्या हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि 26 तक साजिशकर्ता व सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रेल चक्का व सड़क जाम करेंगे.