आरोपितों की गिरफ्तारी के िलए छापेमारी
Advertisement
अिधवक्ता हत्याकांड. छोटुवा, चंदन व चंगला की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बनायी दबिश
आरोपितों की गिरफ्तारी के िलए छापेमारी हत्याकांड के साजिशकर्ता तुलसीपुर के राकेश राय सहित हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी सुपारी किलर सोनवर्षा के चंदन कुमार, खरारी गांव के हायाघाट थाना जिला दरंभगा वर्तमान पता गोपालपुर पचगछिया के विजय कुमार सिंह के पुत्र छोटु सिंह उर्फ ऋषिकेश सिंह उर्फ पत्थर सिंह व पचगछिया […]
हत्याकांड के साजिशकर्ता तुलसीपुर के राकेश राय सहित हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी सुपारी किलर सोनवर्षा के चंदन कुमार, खरारी गांव के हायाघाट थाना जिला दरंभगा वर्तमान पता गोपालपुर पचगछिया के विजय कुमार सिंह के पुत्र छोटु सिंह उर्फ ऋषिकेश सिंह उर्फ पत्थर सिंह व पचगछिया के ही चंगला अली उर्फ छंगुरा फरार चल रहे हैं.
गिरफ्तार ऋषभ, शुभम रीतेश को भेजा गया जेल
नवगछिया : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में नवगछिया पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन करने व इस हत्याकांड में शामिल अब तक पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है, जबकि अब भी इस हत्याकांड के साजिशकर्ता तुलसीपुर के राकेश राय सहित हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधी सुपारी किलर सोनवर्षा के चंदन कुमार, खरारी गांव के हायाघाट थाना जिला दरंभगा वर्तमान पता गोपालपुर पचगछिया के विजय कुमार सिंह के पुत्र छोटु सिंह उर्फ ऋषिकेश सिंह उर्फ पत्थर सिंह व पचगछिया के ही चंगला अली उर्फ छंगुरा फरार चल रहे हैं.
सुपारी किलर छोटू व चंदन की तलाश में मिथिलांचल में लगातार छापेमारी जारी. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस की फोर्स की तीन टीम सुपारी किलर छोटु व चंदन की तलाश में मिथिलांचल के कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. नवगछिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, परबत्ता थानाध्यक्ष केके भारती व शेखपुरा से आये इंस्पेक्टर आरके शर्मा की टीम के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से लगातार छापेमारी कर रही है.
हत्या के पहले चंदन ने न्यायालय में आ रैकी की थी. हत्या के पूर्व सुपारी किलर चंदन ने न्यायालय परिसर में आकर अधिवक्ता प्रमोद राय की हर गतिविधि का अध्ययन किया था. अधिवक्ता के गतिविधि पर अध्ययन करने के उपरांत चंदन कुमार ने अधिवक्ता की हत्या की घटना को अपने सहयोगियों के साथ अंजाम दिया था. जेल में बंद एक शातिर अपराधी की पैरवी के बहाने वह कई दिनों तक एक वरीय अधिवक्ता के पास आकर केस के संबंध में जानकारी लेता था. इसी बहाने प्रमोद राय की गतिविधि को भी वह देखता था.
हत्या के कई मामलों में फरार है छोटु. गोपालपुर पचगछिया में हाल के दिनों में रह रहे कुख्यात छोटु हत्या के कई मामलों में फरार रहा है. पैसे लेकर हत्या करना उसकी फितरत रही है. इसके पहले भी उसने सुपारी लेकर कई लोगों की हत्या की है. प्रमोद राय हत्याकांड में गोली चलाने में छोटु का ही नाम आ रहा है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तालाश कर रही है.
गाड़ी उपलब्ध कराने वाले अपराधी भेजे गये जेल. अधिवक्ता हत्याकांड में चंदन व छोटु, दिलीप को जायलो को लूट कर गाड़ी उपलब्ध कराने वाले आरएच 10 कालीमेला थाना भौरा के ऋषभ कुमार, सुंदर कॉलोनी थाना जोरा पोखर जिला धनबाद निवासी शिवम कुमार एवं हसडीहा दुमका निवासी रीतेश कुमार को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि बाकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि कांड का अनुसंधान लगातार जारी है. पुलिस की तीन टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement