नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन के विरोध में लगातार पांच दिनों से हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं ने सोमवार को मामले का खुलासा नवगछिया एसपी द्वारा करने और कुछ अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद अधिवक्ताओं ने बैठक कर सर्व सम्मति से हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने इस निर्णय पर सहमति बनायी. अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने के उपरांत अधिवक्ताओं ने हड़ताल को तोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मंगलवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य में पूर्व की तरह से कार्य में लग जायेंगे.
बैठक में महासचिव जयनारायण यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार आजाद, कोषाध्यक्ष कुंदन चौधरी, राकेश चौधरी, अजीत कुमार, विभाष प्रसाद सिंह, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, नंदलाल यादव, नीरज कुमार झा, प्रकाश चंद्र झा, राधाकुष्ण सिंह, कैलाश यादव सहित न्यायालय के सभी अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे.