होली पर होगा करोड़ों का कारोबार
Advertisement
रंग-उत्सव. बाजार में खरीदारी के िलए िदन भर लगी भीड़, खूब बिकी पिचकारी
होली पर होगा करोड़ों का कारोबार होली के उमंग में हरेक क्षेत्र डूब चुका है, ऐसे में बाजार कैसे अछूता रह सकता. बाजार में रंग, अबीर, पिचकारी, मेवा, खाद्यान्न व कपड़े की बिक्री बढ़ गयी है. सोमवार को धूप में भी बाजार में खचाखच भीड़ उमड़ी. वहीं दूसरी ओर शराब व भांग की बिक्री भी […]
होली के उमंग में हरेक क्षेत्र डूब चुका है, ऐसे में बाजार कैसे अछूता रह सकता. बाजार में रंग, अबीर, पिचकारी, मेवा, खाद्यान्न व कपड़े की बिक्री बढ़ गयी है. सोमवार को धूप में भी बाजार में खचाखच भीड़ उमड़ी. वहीं दूसरी ओर शराब व भांग की बिक्री भी जोरों पर हैं. ऐसे में होली को लेकर 25 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना है.
भागलपुर : होली को लेकर सोमवार को बाजार में तेजी रही. थोक कपड़ा व्यवसायी श्रवण बाजोरिया बताया कि होली को लेकर कपड़े की बिक्री केवल ढाई से तीन करोड़ रुपये की होती हैं, जबकि होली में दुरागमन को लेकर भी साड़ियां व शुटिंग-शर्टिंग कपड़े की बिक्री तीन से चार करोड़ रुपये तक होगी. रंग-पिचकारी व्यवसायी अभिजीत गुप्ता एवं प्रदीप मावंडिया बताया कि एक थोक दुकानदार लगभग होली में एक से डेढ़ लाख रुपये का कारोबार कर लेता है,
जबकि शहर में 50 से अधिक बड़ी दुकानें हैं. वहीं शहर में 200 से अधिक रिटेलर दुकान भी हैं, जो होली में 20 हजार रुपये से अधिक का कारोबार कर लेता है. विभिन्न तरह के मुखौटा व टैंक पिचकारी का काफी क्रेज है. इसे देखते हुए मंगाया गया. यह 220 रुपये एवं इसके अलावा शेर,चीता, भूत-पिचाश, राक्षस वाले मुखौटा भी बच्चे खरीद रहे हैं.
चूंकि होली मनोरंजन का खेल है. इसमें राक्षस व अलग-अलग प्रतिरूप में दिख कर बच्चे खुश होते हैं. भूत-पिचाश का मुखौटा 350 रुपये में मिल रहे हैं. टैंक पिचकारी 500 रुपये तक में मिल रहे हैं. रंग कारोबारी का कहना है उनका रंग जिले के सभी प्रखंड में सप्लाइ होता है. इसके अलावा बांका के आसपास क्षेत्रों में रंग की बिक्री होती है. उनका पिछले वर्ष डेढ़ लाख रुपये तक के रंग की बिक्री हुई थी. शहर में 25 से अधिक रंग कंपनी है. सभी कंपनी का मिला कर 50 लाख रुपये से अधिक का रंग का कारोबार होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement