14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कम्यूनिकेशन कंपनी की 4जी सेवा में बहाली के नाम पर फॉर्म विक्रेता ने छात्रों से लिए थे 300-300 रुपये

छात्रों से लाखों ठगे, हंगामा, रोड जाम भागलपुर : एक कम्युनिकेशन कंपनी की फोर जी सेवा में बहाली के नाम पर एक फॉर्म विक्रेता ने छात्रों से लाखों रुपये ठग लिए, जिसको लेकर रविवार को छात्रों ने तिलकामांझी चौक के पास लगभग तीन घंटे तक हंगामा और रोड जाम किया. छात्रों से फर्जी बहाली का […]

छात्रों से लाखों ठगे, हंगामा, रोड जाम

भागलपुर : एक कम्युनिकेशन कंपनी की फोर जी सेवा में बहाली के नाम पर एक फॉर्म विक्रेता ने छात्रों से लाखों रुपये ठग लिए, जिसको लेकर रविवार को छात्रों ने तिलकामांझी चौक के पास लगभग तीन घंटे तक हंगामा और रोड जाम किया. छात्रों से फर्जी बहाली का फॉर्म दिखा कर पैसे वसूले गये थे, जिसको लेकर छात्र आक्रोशित थे. रोड जाम होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हुई.
तिलकामांझी से जीरोमाइल जाने और उधर से आने नहीं दिया जा रहा था. छात्रों ने बीच रोड पर टायर जला रखा था और रोड से गुजरनेवालों को रोक कर उन्हें वापस भेज रहे थे. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
छात्रों का कहना है कि बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म की गुमटी चलानेवाले अशोक नाम के व्यक्ति ने उनसे कहा था कि कम्युनिकेशन कंपनी की फोर जी सेवा में बहाली के लिए फाॅर्म निकला हुआ है. उसने छात्रों से इंटरमीडिएट का मार्कशीट, बायोडाटा और फोटो के साथ ही तीन सौ रुपये कैश भी जमा ले लिया. छात्रों को पैसे की रिसीविंग भी दी गयी. नौकरी के नाम पर पैसे देने वालों में शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों के छात्र भी शामिल हैं.
छात्रों को एक लेटर दिया गया जिसमें आशुतोष शर्मा को उस कंपनी का ब्रांच मैनेजर बताया गया और अरविंद सिंह को मैनेजिंग डायरेक्टर लिखा हुआ है. अरविंद का पता कंकरबाग पटना का है जबकि आशुतोष का पता तिलकामांझी स्थित सुमरित मंडल काम्प्लेक्स है. छात्रों का कहना है कि जब वे रविवार की सुबह पौने दस इंटरव्यू में शामिल होने सुमरित मंडल काम्प्लेक्स पहुंचे, तो पता चला कि वहां उस कंपनी का कोई कार्यालय है ही नहीं.
इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.
गुमटी को जलाया, फॉर्म विक्रेता को खोजने भीखनपुर भी गये : आक्रोशित छात्र तिलकामांझी से चले तो बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास स्थित उस फॉर्म विक्रेता की गुमटी में आग लगा दी जहां उन्होंने जॉब मिलने के नाम पर पैसे दिए थे. कुछ देर तक वहां हंगामा करने के बाद वे फॉर्म विक्रेता की खोज में भीखनपुर की तरफ भी गये पर फॉर्म विक्रेता उन्हें नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें