भागलपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कजरैली और खरबा इलाके में शराब के दो अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्र में देसी-विदेशी व अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है.
इस सिलसिले में टीम ने दो धंधेबाज विपिन साह (कजरैली) व बैजू चौधरी (खरबा) को गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक दीपक सिंह कर रहे थे. दोनों ही अड्डे पर देसी, महुआ शराब की चुलाई अवैध तरीके से की जा रही थी. विपिन साह के अड्डे से टीम ने 43 पाउच देसी शराब, 17 बोतल विदेशी शराब व बैजू चौधरी के अड्डे से 70 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने का कच्च माल करीब 100 किलोग्राम बरामद किया गया.
फैक्टरी-अड्डे का हो चुका उद्भेदन
उत्पाद विभाग वर्ष 2013 में बड़े- छोटे छह शराब की अवैध फैक्टरी का उदभेदन कर चुकी है. इस साल उत्पाद अधिनियम के तहत करीब सौ लोगों को जेल भेजा जा चुका है. आमापुर दियारा से उत्पाद विभाग की टीम ने विधायक अजय मंडल के पिता रामदास मंडल व भतीजा रणजीत मंडल के बास व जमीन से शराब बनाने की अवैध फैक्टरी का उदभेदन किया था. यहां से टीम ने भारी मात्र में शराब के साथ-साथ अत्याधुनिक मशीनें, ट्रैक्टर व फैक्टरी का पूरा सेटअप बरामद किया था. बिहार में अब तक इतनी बड़ी शराब की अवैध फैक्टरी का उद्भेदन पहले कभी नहीं हुआ था. इसके अलावा उत्पाद विभाग ने नवगछिया के तीनटंगा दियारा, जमालदीपुर दियारा में शराब बनाने की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चुकी है.