श्याममय माहौल में झूमे भक्त, उड़े गुलाल
Advertisement
दो दिवसीय महोत्सव. रंग-बिरंगे निशान के साथ खाटू श्याम की निकली शोभा यात्रा
श्याममय माहौल में झूमे भक्त, उड़े गुलाल दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर शनिवार को नवगछिया, कहलगांव व पीरपैंती से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. राजस्थानी परिधान में महिलाएं, युवकों के सिर पर दंद्रधनुषी सफा, श्याम भजन पर थिरकते तन-मन, अबीर-गुलाल उड़ाते बच्चे, फूलों संग उड़ते रंग-बिरंगे गुलाल, श्याम प्रभु के […]
दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर शनिवार को नवगछिया, कहलगांव व पीरपैंती से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. राजस्थानी परिधान में महिलाएं, युवकों के सिर पर दंद्रधनुषी सफा, श्याम भजन पर थिरकते तन-मन, अबीर-गुलाल उड़ाते बच्चे, फूलों संग उड़ते रंग-बिरंगे गुलाल, श्याम प्रभु के लगते जयकारे, वातावरण को श्याममय कर रहे थे. महिलायें श्याम भजनों पर खूब झूम रही थीं. जगह-जगह कई संगठनों की ओर से यात् में शामिल भक्तों के स्वागत की तैयारी की गयी थी.
कहलगांव : कहलगांव के मारवाड़ी टोला स्थित श्री महावीर स्थान से रंग-बिरंगे निशान के साथ खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पंचदेव श्री श्याम मंदिर को रंग–बिरंगे फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया था. प्रभु श्री श्याम की झांकी देखते ही बन रही थी. मंदिर परिसर श्याम भक्तों की भीड़ से पटा हुआ था. श्री श्याम शोभा यात्रा में दर्जनों भक्तों ने शिरकत की. शोभा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण के बाद पंचदेव श्री श्याम मंदिर पहुंची.
श्याम दरबार में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. देर शाम श्री श्याम प्रभु के आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, मेवा का भोग सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित भजन में भी भक्तों ने जमकर लुत्फ़ उठाये. मंदिर के पुजारी विकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह से श्याम ज्योति पाठ होगा. ज्योति पाठ की समाप्ति के बाद शाम प्रहर श्री श्याम प्रभु का सवामनी भंडारा होगा. इस दो दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन शोभा यात्रा में संयोजक श्री श्याम बाल मंडल के सदस्य सहित राजेश संथालिया, मनोज संथालिया, राजेश रुंगटा, अजय संथालिया, रुचि संथालिया, वीणा खेतान, मीरा खेतान, सुनीता शर्मा, गोपाल मारोदिया, श्रवण वर्मा, सुशील जोशी, बबीता जोशी, केशव व तरुण जोशी, कंचन मारोदिया, सुनील टिवड़ेवाल, गोपाल टिवड़ेवाल शामिल थे.
ईशीपुर में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा : पीरपैंती. ईशीपुर बाराहाट में शनिवार को मारवाड़ी समाज की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ गणेश, शिव-पार्वती, सीता-राम, राधा-कृष्ण आदि देवताओं की झांकी के पीछे झंडा निशान लेकर सैकड़ों महिला-पुरुष चल रहे थे.
श्याम प्रभु के जयकारे से वातावरण भक्तमय हो रहा था. शोभा यात्रा बाराहाट बाजार, ईशीपुर, काली स्थान होते हुए आयोजन स्थल केजरीवाल धर्मशाला पहुंची. सुशील लाट के सौजन्य से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के पास बादाम का शर्बत तथा बाजार में मोहन खेतान के सौजन्य से फल एवं शर्बत से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया. स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में केडेट जुलूस को व्यवस्थित करने में लगे रहे. शोभा यात्रा में श्याम भक्त मंडल के संरक्षक पवन परशुरामका उर्फ मुन्ना,
अध्यक्ष राहुल परशुरामका, उपाध्यक्ष परमानंद केजरीवाल, सचिव गोविंद चेनानी, कोषाध्यक्ष अभय संथालिया, प्रवीण केजरीवाल, उपप्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव आदि राजस्थानी पगड़ी पहले हुए थे. श्याम संथालिया, पूनम टिबड़ेवाल, पुरुषोत्तम खेतान, मुर्तजा अली, मो रुस्तम, सचिव केजरीवाल आदि भी शामिल थे. आयोजकों ने बताया कि शनिवार की रात से 24 घंटे का अखंड जागरण एवं नृत्य नाटिका कोलकाता के कलाकार दिलीप अग्रवाल एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement