घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर दियरा मे गुरुवार की शाम आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. आग में दो भैंस, छह बकरी भी झुलस कर मर गयीं. चार साइकिल, पंप सेट, भारी मात्रा मंें अनाज, 25 बोरा खाद, जेवरात, नकदी, बरतन, कपड़े, फर्नीचर व अन्य सामान जल कर राख हो गये.
लगभग 15 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. ग्रामीण रामलाल मंडल व ब्रजेश मंडल ने बताया कि दियरा की पगडंडी व टेढ़े-मेढ़े रास्ते के कारण फायर ब्रिगेट की गाड़ी का पहुंच पाना संभव नहीं था, इसलिए नुकसान अधिक हुआ. ग्रामीणों ने ही किसी तरह आग बुझायी.