14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी. फुटपाथ से लेकर मुख्य बाजार तक सजी दुकानें

बाजार पर चढ़ा होली का रंग होली को लेकर बाजार सज गया है. गुरुवार को फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान को बेच रहे थे, तो कोई दुकानदार अपनी दुकान में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे. होली का रौनक बाजार में साफ -साफ दिख रहा था. मुख्य […]

बाजार पर चढ़ा होली का रंग

होली को लेकर बाजार सज गया है. गुरुवार को फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान को बेच रहे थे, तो कोई दुकानदार अपनी दुकान में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे. होली का रौनक बाजार में साफ -साफ दिख रहा था. मुख्य बाजार स्थित वेराइटी चौक, सूजागंज बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होली की धूम थी. ऐसे में होली का रंग बाजार पर पूरी तरह से चढ़ चुका है.
फाग गीत के कैसेट बजा कर ग्राहकों को लुभा रहे दुकानदार
भागलपुर : होली को लेकर स्थायी दुकानों ही नहीं, बल्कि फुटपाथ पर भी दुकानें सजने लगी है. होली के सामान की बिक्री चौगुनी हो गयी है, इसके बावजूद इस बार की विक्री अधिक नहीं है. हालांकि बाजार में पिचकारी, रंग-अबीर, मेवा, किराना, डिजाइनदार धोती-कुरता सेट, लड़कियों के लिए कॉटन फ्रॉक व सूट, मसाले की दुकानें इन सामानों से पटा है.
बच्चों को लुभा रहा है चाइनिज टोपी : रंग-पिचकारी के दुकानदार प्रदीप मावंडिया ने बताया कि टैंक पिचकारी, खिलौना पिचकारी,सीरिंज पिचकारी,चोंच पिचकारी, रंग-अबीर, भूत मास्क, मुरगा टोपी, मंकी टोपी, फैंसी चश्मा, लाइट चश्मा, मलिंगा टोपी की बिक्री हो रही है. बच्चों में चाइनिज टोपी आकर्षण का केंद्र है, जो 20 रुपये में उपलब्ध है. बच्चों में कृश मास्क, मैजिक पिचकारी, बेन्टेन पिचकारी, कार्टून पिचकारी को लेकर रूझान है. इसके अलावा स्प्रे रंग की भी बिक्री खूब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें