भागलपुर : सियालदह रेलवे के एसीएम एके रॉय भागलपुर रेलवे के नये एसीएम होंगे. एक सप्ताह के अंदर वो पदभार ग्रहण कर लेंगे. यहां पिछले एक साल से एसीएम का पद रिक्त था. इस पद पर जगन्नाथ प्रसाद थे.
उनके सेवानिवृत्ति से यह पद खाली था. मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि भागलपुर एसीएम के लिए उनके नाम का लेटर जारी हो गया है. उन्होंने कहा कि रॉय के आने से कार्यो में और तेजी आयेगी.
उन्होंने बताया कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में वह भागलपुर आ रहे हैं और यहां चल रहे कार्यो की समीक्षा करेंगे. डीआरएम ने बताया कि ड्रेनेज का काम हो रहा है. बरसात के पहले काम पूरा हो जायेगा. उलटा पुल से रेलवे कॉलोनी के लिए जो पुल वाले रास्ते बनने हैं, उसका ड्राइंग तैयार हो गया है. जल्द ही काम शुरू होगा.