भागलपुर : जिला प्रशासन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जगह चिह्नित कर लिया है. इसके लिए प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष के निकट रमजानीपुर पहाड़िया टोला से कुछ ही दूरी पर जमीन चिह्नित की गयी है. चार मार्च को अपने भागलपुर दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास जमीन तलाशने के निर्देश दिये थे.
जगह के चयन को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में हरी झंडी दी जायेगी. इसके बाद प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने पर दोनों निर्देश पर जमीनी कार्रवाई शुरू होगी.