उत्पाद शुल्क वापस ले केंद्र
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों के विरोध में शामिल हुए विधायक अजीत शर्मा
उत्पाद शुल्क वापस ले केंद्र केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क प्रस्ताव के लायेे जाने के विरोध में शनिवार को भी जिला स्वर्णकार संघ द्वारा धरना का कार्यक्रम जारी रहा. सभी स्वर्ण आभूषण की दुकाने बंद रहीं. भागलपुर : उत्पाद शुल्क को लेकर स्वर्णकारों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए शनिवार को नगर विधायक अजीत […]
केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क प्रस्ताव के लायेे जाने के विरोध में शनिवार को भी जिला स्वर्णकार संघ द्वारा धरना का कार्यक्रम जारी रहा. सभी स्वर्ण आभूषण की दुकाने बंद रहीं.
भागलपुर : उत्पाद शुल्क को लेकर स्वर्णकारों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए शनिवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के साथ-साथ मेयर दीपक भुवानियां व इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि भी धरना में शामिल हुए. विधायक ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में उत्पाद शुल्क लगाया गया तो भाजपा नेे विरोध किया था. अब भाजपा यह प्रस्ताव क्यों ला रही है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की मांग को विधानसभा में उठायेंगे. मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि व्यवसायी कर देते हैं और सरकार का चाबुक व्यवसायी वर्ग पर ही चलता है.
उन्होंने कहा कि वे व्यवसाइयों के साथ हैं. चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्राफ ने भी कहा कि चेंबर इस आंदोलन में स्वर्णकार संघ के साथ है. चेंबर के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने केंद्र सरकार से शुल्क वापस लेने की मांग की. धरना कार्यक्रम में संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पारसनाथ सोनी, कार्यवाहक सचिव विजय कुमार साह, हरिओम वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, संजय साह, आशीष कुमार, दिनेश भाई, चेंबर के रमण साह, नवनीत ढांढनियां सहित स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement