भागलपुर : स्वर्णकार संघ के बैनर तले सैकड़ों स्वर्ण कारोबारियों ने शनिवार को संसद सत्र में भाग लेने जा रहे भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान व्यापारियों से मुखातिब सांसद श्री मंडल ने कहा कि उनकी मांग जायज है, केंद्र सरकार स्वर्ण व्यवसायियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए इन पर लगे उत्पादन शुल्क को वापस लें. सांसद श्री मंडल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जब स्वर्ण व्यवसायियों पर उत्पादन शुल्क लगाया था
तो नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को पत्र लिख उत्पादन शुल्क को हटाने की मांग की थी. कांग्रेस गंठबंधन की सरकार ने उत्पादन शुल्क को वापस ले लिया था. सांसद श्री मंडल ने कहा कि वे इस मामले को लेकर मै गंभीर हैं. इस मुद्दे को वे लोकसभा में उठाकर उत्पादन शुल्क वापस लेने की मांग करेंगे. इस दौरान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ सोनी, सचिव विजय कुमार साह मौजूद रहे.