10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समानांतर पुल का पहुंच पथ जुड़ेगा बाइपास से वाया सबौर

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और इसका पहुंच पथ सबौर होकर बाइपास से जुड़ेगा. गठित अभियंताओं की टीम गंगा कटाव देख कर इस तरह के निर्णय पर मंथन कर रही है. निर्णय लेने से पहले उत्तर प्रदेश राज्य पुल निगम, लखनऊ से सुझाव लिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो उन अभियंताओं से भी राय […]

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और इसका पहुंच पथ सबौर होकर बाइपास से जुड़ेगा. गठित अभियंताओं की टीम गंगा कटाव देख कर इस तरह के निर्णय पर मंथन कर रही है. निर्णय लेने से पहले उत्तर प्रदेश राज्य पुल निगम, लखनऊ से सुझाव लिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो उन अभियंताओं से भी राय ली जायेगी, जिनका पूरा समय सेतु निर्माण कराने में बीता है. अभियंताओं की मानें, तो जल्द ही निर्णय लिया जायेगा, ताकि समानांतर पुल के डिजाइन और पहुंच पथ को स्वीकृति के लिए भेजा जा सके.

सबौर में बढ़ जायेगी गहमागहमी
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनाने की सहमति सबौर में मिली, तो इसके आसपास इलाके में शहर जैसी रवानगी आ जायेगी. भागलपुर शहर का फैलाव सबौर तक हो जायेगा.
दूसरा जीरोमाइल हो जायेगा सबौर में : समानांतर पुल के डिजाइन को मंजूरी मिली, तो दूसरा जीरोमाइल सबौर में बनेगा. नवगछिया में भी दूसरा जीरोमाइल हो जायेगा. वर्तमान में विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ जितनी समानांतर पुल के दोनों ओर एप्रोच पथ की लंबाई होगी.
विक्रमशिला से ज्यादा लंबा होगा समानांतर पुल : विक्रमशिला सेतु से पूरब में समानांतर पुल बना तो, इसकी लंबाई विक्रमशिला सेतु से ज्यादा होगी. दरअसल, बरारी के बाद गंगा ने टर्न लिया है और इसकी चौड़ाई बढ़ गयी है. विक्रमशिला की लंबाई 4.368 किमी है. जानकार की मानें, तो समानांतर पुल की लंबाई पांच किमी से ज्यादा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें