नवगछिया : नवगछिया शहर में स्वर्ण व्यवसायियों ने पूर्व घोषित बंद के तहत अपनी दुकानों को बंद रखा. इस बंदी में स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगर भी शामिल थे. स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने उत्पाद शुल्क के विरोध में जुलूस निकाला व सरकार के विरोध में नारे लगाते नगर भ्रमण किया. स्वर्ण व्यवसायी महाराज जी चौक पहुंच वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका. मौके पर अध्य्क्ष प्रशांत पोद्दार, मीडिया प्रभारी विक्रम भुडोलिया, सचिव सुभाष वर्मा, उपसचिव रवि साह, कोषाध्क्ष प्रमोद केडिया उपकोषाध्क्ष ,अमित वर्मा, उमंग वर्मा, विकास आदि मौजूद थे.
Advertisement
स्वर्णकार ने बंद रखी दुकान, फूंका पुतला
नवगछिया : नवगछिया शहर में स्वर्ण व्यवसायियों ने पूर्व घोषित बंद के तहत अपनी दुकानों को बंद रखा. इस बंदी में स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगर भी शामिल थे. स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने उत्पाद शुल्क के विरोध में जुलूस निकाला व सरकार के विरोध में नारे लगाते नगर भ्रमण किया. स्वर्ण व्यवसायी […]
उत्पाद शुल्क बढ़ाने का मामला लोकसभा में उठेगा. स्वर्ण व्यवसायी ने मंगलवार को नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के दौरान सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल से मिले और अपनी समस्या से सांसद को अवगत कराया. मौके पर सांसद ने कहा कि स्वर्णकारों की मांगों को लोक सभा में मजबूती से उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह स्वर्ण व्यवसायी संघ के साथ है.
स्वर्णकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : बिहपुर. प्रखंड स्वर्णकार संघ की बैठक गुरुवार को स्वराज मैदान बिहपुर के परिसर में हुई. प्रखंड के सभी स्वर्णकार सोने के उत्पाद शुल्क में वृद्धि के खिलाफ प्रदेश व जिला स्वर्णकार संघ के अह्वान पर अपनी-अपनी दुकानों को बुधवार से ही बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
बैठक में संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल पोद्दार, सचिव रंजीत पोद्दार व कोषाध्यक्ष अरविन्द पोद्दार आदि ने कहा कि स्वर्ण आभूषणों पर लगाया गया उत्पाद शुल्क सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक संघ के बैनर तले हड़ताल जारी रहेगी. स्वर्णकारों ने कहा कि प्रदेश व जिला स्वर्णकार संघ से जैसा निर्देश प्राप्त होगा,उसी निर्णय के साथ हम आगे बढ़ेंगे. जरूरत पड़ी, तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार व संचालन मिथिलेश पोद्दार ने किया.
स्वर्णाभूषण दुकानें दूसरे दिन भी रही बंद : सुलतानगंज. सुलतानगज में दूसरे दिन गुरुवार को स्वर्णाभूषण दुकानें बंद रही.भारत सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने के विरोध में अनिश्चितकालीन बंदी के दौरान सभी स्वर्णाभूषण व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों में ताला लगा धरना दिया. दुकानें बंद रहने से सैकड़ों ग्राहक बिना लेनदेन के वापस लौटते देखे गये. इस दौरान सर्राफा व्यवसायी आशीष चौधरी, कुमार दीपांशु दीपक,राजेश चौधरी आदि कई दुकानदार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement