पंचायतों पर रखें नजर : एसडीओ
Advertisement
बैठक. होली में डीजे बजाने व हुड़दंग करनेवालों पर होगी कार्रवाई
पंचायतों पर रखें नजर : एसडीओ त्योहार पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. डीजे बजाने की स्थिति में थानाध्यक्ष को डीजे के सामान जब्त कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. होली को लेकर तीन दिन 22 से 24 मार्च तक शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी. नवगछिया […]
त्योहार पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. डीजे बजाने की स्थिति में थानाध्यक्ष को डीजे के सामान जब्त कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. होली को लेकर तीन दिन 22 से 24 मार्च तक शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी.
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को नवगछिया एसडीओ राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होली त्यौहार को लेकर बीडीओ, सीओ सहित नवगछिया अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलवेला मौजूद थे.
बैठक में एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने मौजूद बीडीओ, सीओ सहित थानाध्यक्षों से कहा कि पंचायत चुनाव एवं होली का त्यौहार दोनों एक साथ है. पंचायतों में कोई घटना न हो इसलिए पंचायतों की हर गतिविधि पर नजर बनाये रखे. जिन लोगों पर पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार पर विधि व्यवस्था को प्रभावित करने की संभावना पर उन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें. त्योहार पर डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.
डीजे बजाने की स्थिति में थानाध्यक्ष को डीजे के सामान जब्त कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. होली को लेकर तीन दिन 22 से 24 मार्च तक शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि एक अप्रैल से शराब बंदी होने को लेकर शराब की बिक्री में वृद्धि व बंदी होने की स्थिति में अत्यधिक शराब पीने वालों पर भी निगरानी करने का निर्देश दिया है. बैठक में नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, खरीक थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, परबत्ता थानाध्यक्षा केके भारती सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement