अस्पताल में चंदन राम के परिजनों ने बताया कि चंदन टेंपो से अमरपुर अपने परिवार के साथ भांजी की शादी में जा रहा था. डाट बाट के पास चालक ने टेंपो पर नियंत्रण खो दिया और टेंपो पलट गयी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चंदन व उसकी भाभी को इलाज के मायागंज अस्पताल भेजा, लेकिन चंदन ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया. चंदन की भाभी का हड्डी वार्ड में इलाज चल रहा है.
मां उर्मिला देवी ने बताया कि शंकर टॉकिज के हमारा नास्ते की दुकान है. चंदन चार भाइयों में सबसे छोटा था. वह सभी परिवार के लेकर अमरपुर भांजी की शादी में शरीक होने जा रहा था. भांजी की शादी 11 मार्च को होने वाली है. सब पहले से शादी का इंतजाम करने जा रहे थे. बेटे की असामयिक मौत मां व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.