13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर. वेतनभोगी से व्यवसायी तक स्कीम पर कर रहे निवेश

पता कर रहे छूट की योजना मार्च का महीना शुरू होते ही वेतन भोगी व व्यावसायी आयकर छूट के लिए कौन से तरीके अपनायी जाये, इस पर सोचने लगते हैं, ताकि उसे अपना कर अपने को आयकर से बच सकते हैं या उसमें कमी कर सकते हैं. भागलपुर : व्यवसायियों से लेकर अधिकारी और कर्मचारी […]

पता कर रहे छूट की योजना

मार्च का महीना शुरू होते ही वेतन भोगी व व्यावसायी आयकर छूट के लिए कौन से तरीके अपनायी जाये, इस पर सोचने लगते हैं, ताकि उसे अपना कर अपने को आयकर से बच सकते हैं या उसमें कमी कर सकते हैं.
भागलपुर : व्यवसायियों से लेकर अधिकारी और कर्मचारी तक बैंक और डाकघरों में वैसी स्कीम की जानकारी लेते देखे जे रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर उन्हें आयकर छूट का लाभ मिले या फिर उसमें कमी की जा सके. आयकर छूट के लिए डाकघर और बैंकों में ढेरों स्कीम है. मगर, डाकघर में नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (एनएससी) और बैंकों में फिक्स डिपोजिट को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. यानी,
सरकारी कर्मी से लेकर अन्य लोग डाकघर व बैंकों द्वारा निकाली गयी स्कीम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. आयकर छूट के लिये कोचिंग व स्कूलों में बच्चों के पूरे साल का बिल लेने की भी होड़ लगी है. इसके अलावा डाकघर में भी लोग एनएससी, एफडी व किसान विकस पत्र में अपना पैसा जमा कर रहे हैं.
बैंक और एलआइसी भी पीछे नहीं
लोगों की आयकर छूट में दिलचस्पी देख बैंक भी पीछे नहीं है. आयकर दाताओं के लिए कई स्कीम निकाला है. लोग फिक्स डिपोजिट करा रहे हैं, तो कई एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस ले रहा है. कुछ लोग तो आयकर छूट का लाभ उठाने के लिए पीपीएफ स्कीम ले रहे हैं. हाउसिंग लोन के इएमआइ स्टेटस निकालने के लिए भी होड़ लगी है. दूसरी ओर कई नयी पॉलिसी बाजार में लेकर आया है, जिससे लोगों को आयकर छूट मिल सके. लोग अभिकर्ता के जरिये या फिर सीधे ब्रांच से इंश्योरेंस पॉलिसी अपने नाम ले रहे हैं.
जानें बैंकों में आयकर छूट की स्कीम : स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस करवा कर आयकर में छूट प्राप्त कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक टैक्स सेवर स्कीम, पीपीएफ व इंश्योरेंस का लाभ ले सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया में स्टार सुनिधि योजना, कोरपोरेशन बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट, केसीसी योजना, केनरा बैक में केनरा टैक्स सेवर, एसआइटी व पीपीएफ का लाभ ले सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लोग टैक्स सेविंग एफडी, पीपीएफ, इलाहाबाद बैंक में टैक्स बेनिफिट स्कीम का लाभ ले सकते हैं. एक्सिस बैंक में दाता सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविजन फंड, इंश्योरेंस करा कर एवं यूको बैंक में यूको टैक्स सेवर में पैसा जमा कर आयकर में छूट प्राप्त कर सकते हैं. बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में आयकर छूट के लिए बैंक द्वारा कोई योजना नहीं चलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें