भागलपुर : रेल क्राइम का बेताज बादशाह बरियारपुर परैया टोला निवासी जुगवा मंडल 50 करोड़ से अधिक संपति का मालिक है. जुगवा ने दिल्ली, बंगलुरु, ओड़शा आदि राज्यों में संपत्ति खरीद रखी है, जहां वह अपराध करने बाद शरण लेता था. पूर्वी जोन के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि जुगवा कोई मामूली अपराधी नहीं है.
वह रेलवे क्राइम का किंग पिन है. कई राज्यों में उसके खिलाफ हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रेलवे में क्राइम व रेलवे संपत्ति की चोरी करने आदि के केस दर्ज हैं. इनके गिरोह में कम से कम एक सौ शातिर अपराधी शामिल है. जुगवा के विरुद्ध दर्ज सभी मामले का पता लगाने में पुलिस को कम से कम दो माह का समय लग जायेगा.
पुलिस ने बरियारपुर के दो बैंक में जुगवा के एकाउंट का पता लगाया है. जिसमें एक बैंक में 18 लाख व दूसरे में सात लाख रुपये है. डीआइजी ने बताया कि आर्थिक अपराध ईकाई जुगवा की संपत्ति को जब्त करेगी, लेकिन अभी तक ईडी के पास पूरी सूची नहीं है. जुगवा की मां पर भी वारंट जारी किया गया है. जुगवा के अपराध में उसकी मां की काफी सक्रिय भूमिका पायी गयी है. पुलिस उसे भी एक सप्ताह के अंदर पकड़ने में सफल हो सकती है.
जुगवा के परैटा टोला गांव में अधिकतर अपराधी रेल अपराध को अंजाम देते है. यहीं कारण है कि जुगवा के पकड़ाते ही पूरा गांव खाली हो गया है. पुलिस ने जुगवा के दो भाई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभी जुगवा की अपराधिक जानकारी जुटायी जा रही है. इनके साथ काम करने वाले अपराधियों को दबोचने के लिए जाल फैला दिया गया है.