इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव के बाद दोनों गुटों के लोगों ने राहत की सांस ली है. शनिवार को दोनों गुटों ने अपनी प्राथमिकताएं िगनायी.
Advertisement
व्यापारी हित में काम करना प्राथमिकता
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव के बाद दोनों गुटों के लोगों ने राहत की सांस ली है. शनिवार को दोनों गुटों ने अपनी प्राथमिकताएं िगनायी. भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव के बाद दोनों गुटों ने पांच-पांच निश्चय जारी किये. विजेता गुट की ओर […]
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव के बाद दोनों गुटों ने पांच-पांच निश्चय जारी किये. विजेता गुट की ओर से अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने पिछले सत्र में बचे हुए कार्यों को पूरा करने का निश्चय किया है. उन्होंने पहली प्राथमिकता व्यापारियों के हित में काम करना बताया.
व्यापारियों से संबंधित जो भी समस्याएं होगी, उसे अपनी समस्या समझते हुए निदान की दिशा में कार्य करेंगे. वहीं दूसरे गुट के श्रवण बाजोरिया ने बताया कि चेंबर के माध्यम से व्यापारियों की हर समस्याओं का निदान करेंगे. चेंबर यदि व्यापारियों के हित की अनदेखी करेगा, तो उसका विरोध करेंगे. दोनों गुटों के विजेता व पराजित प्रत्याशियों ने 15 दिनों के चुनाव अभियान के बाद आराम किया. अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि 15 दिनों के लगातार चुनाव अभियान और जीत पर थोड़ा आराम कर रहे हैं. इस दौरान बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं.
शैलेंद्र सराफ के निश्चय 8
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर व्यापारियों के हित में चर्चा करेंगे.
बाजार क्षेत्र में शौचालय का निर्माण कराने की दिशा में प्रयास करेंगे.
अतिक्रमण, जाम, सड़क की व्यवस्था को सुधारने का काम करेंगे.
भागलपुर में रेल सेवा को व्यापक बनाने व हवाई सेवा से जोड़ने का काम करेंगे.
जितना जल्दी होगा चेंबर के भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करेंगे.
स्वर्णकारों के संघर्ष में सहयोग कर रहे हैं, उनके आंदोलन को मांग पूरा करने तक पहुंचायेंगे
सातवां स्वर्णकारों के हित में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दबाव बनाया जायेगा.
के लिए चेंबर प्रशासन का सहयोग लेंगे
श्रवण बाजोरिया के निश्चय
व्यापारियों के हित में उनके हर समस्या का निदान होगा
प्रशाासन के सहयोग से व्यापारी व उद्यमी हित में काम करायेंगे.
चेंबर के भवन को शीघ्र निर्माण कराने में सहयोग करेंगे.
नगर निगम व अन्य विभागों से व्यापारियों की दिक्कतों का निदान करेंगे.
अतिक्रमण मुक्त बाजार बनाने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement