14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर वर्क्स के पोखर में मरी मछली िमली

भागलपुर : गरमी के आहट और गंगा के जल स्तर के लगातार घटने की आहट के बाद भी ना तो नगर निगम और न ही पैन इंडिया एजेंसी सुध ले रही है. पिछले पांच दिनों से वाटर वर्क्स के बने चारों पोखर मेें पानी की मात्रा लगातार कम होती जा रही है. दो इंटकवेल में […]

भागलपुर : गरमी के आहट और गंगा के जल स्तर के लगातार घटने की आहट के बाद भी ना तो नगर निगम और न ही पैन इंडिया एजेंसी सुध ले रही है. पिछले पांच दिनों से वाटर वर्क्स के बने चारों पोखर मेें पानी की मात्रा लगातार कम होती जा रही है. दो

इंटकवेल में लगे सात मोटर में से तीन मोटर ही चल रहा है. पानी का लेवल लगातार घट रहा है. इंटकवेल में चैनल बना कर गंगा का पानी और सात जेन सेट लगा कर पाइप से इंटक वेल में पानी लाया जा रहा है. वहीं बनाये गये चैनल द्वारा लाये जा रहे पानी की मात्रा भी कम हो रही है. गुरुवार को वाटर वर्क्स के पोखर में फिर मरी मछली मिली.

दो दिन से लगातार मछली मरने की वजह गंदा पानी बताया जा रहा है. गुरुवार को एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा ने बताया कि वो वाटर वर्क्स गये थे और जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रविवार को बिजलीवाला मोटर लगाया जायेगा और बने कैनाल के रास्ते गंगा जल को इंटक वेल में लाया जायेगा. वहीं बनेे एक दो पोखर में प्लास्टर झड़ गये और और कई ईंट भी गिर गये हैं.

वार्ड 26 में आ रहा गंदा पानी. वार्ड 26 में पिछले चार दिनों से गंदा पानी निकल रहा है, लेकिन निगम ना ही एजेंसी द्वारा कोई सुध ली जा रही है. गुरुवार को पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि पिछले चार दिनों से गंदा पानी निकल रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार इस बात की सूचना निगम को दिया लेकिन इसका कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है.
अगर यही स्थिति रही इस वार्ड के लोेग सड़क पर उतरेंगे. उल्लेखनीय है कि शहर में पेयजल संकट को लेकर कई बार अनेक योजनाएं बनायी गयी हैं. लेिकन वाटर वर्क्स में पानी की कमी के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें