206 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती
Advertisement
सीएम का आगमन, प्रशासन की परीक्षा
206 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षा को लेकर एक जिला स्तर के पदाधिकारी को बनाया वरीय प्रभारी दंडाधिकारी भागलपुर : मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थलों और परिसदन तक की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. इसके लिए 206 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इस […]
सुरक्षा को लेकर एक जिला स्तर के पदाधिकारी को बनाया वरीय प्रभारी दंडाधिकारी
भागलपुर : मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थलों और परिसदन तक की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. इसके लिए 206 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इस तरह के आदेश कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी विवेक कुमार ने जारी किये. सीएम के आगमन को एक तरह से प्रशासन ने परीक्षा की तरह लिया है. सभी कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा को लेकर एक जिला स्तर के पदाधिकारी को वरीय प्रभारी दंडाधिकारी बनाया गया है.
फूल-माला की होगी जांच : बिना जांच व बगैर अनुमति के किसी भी तरह की फूल-माला आदि मुख्यमंत्री को भेंट नहीं होगी. इसके लिए विशेष शाखा के पदाधिकारी और जिला स्तर के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूर्व जांच करेंगे. खाद्य पदार्थ की जांच चिकित्सक दल करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की वीडियोग्राफी होगी.
ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव और एक बेड होगा सुरक्षित
आपात स्थिति को लेकर जेएलएमएनसीएच में मुख्यमंत्री का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव की व्यवस्था होगी और एक बेड को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है.
आयुक्त व डीआइजी ने विभिन्न स्थलों का किया दौरा : आयुक्त आरएल चोंग्थू और डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सबौर के बिहार कृषि विवि, ग्लोकल अस्पताल सहित अन्य जगहों का दौरा किया.
सीएम का दौरा : आइसीयू तैयार, टीम गठित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है. इसके तहत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आइसीयू वार्ड को आपातकाल के लिए तैयार कर दिया गया है तो सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने दो एंबुलेंस और चार चिकित्सकों की टीम गठित कर दी है. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि उनके स्तर से हाॅस्पिटल के एक आइसीयू को इमरजेंसी के लिए तैयार कर दिया गया है. यहां तीन चिकित्सकों की तैनाती है. इसके अलावा सीएम का ब्लड ग्रुप बी पाॅजिटिव है, जिसके लिए दो रक्तदाताओं (ब्लड डोनर्स) का भी इंतजाम कर लिया गया है. सिविल सर्जन सह सीएमओ डॉ विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने दो 102 एंबुलेंस का इंतजाम करते हुए इसमें चार चिकित्सक क्रमश: डॉ असीम कुमार दास एमएस, डॉ विनय कृष्ण सिंह, डॉ एसएस राय एवं डॉ उत्तम राय एवं दो इएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) को तैनात कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement