कट्टा के साथ अपराधी पकड़ाया
Advertisement
अपराध. बाल्टी कारखाना के पास हथियार तस्कर का कर रहा था इंतजार
कट्टा के साथ अपराधी पकड़ाया पकड़ा गया युवक किसी हथियार तस्कर से मिलने के इंतजार में था. गौरव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से चार मामले दर्ज हेँ. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने मंगलवार को बालटी कारखाना चौक पर गुप्त सूचना पर […]
पकड़ा गया युवक किसी हथियार तस्कर से मिलने के इंतजार में था. गौरव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से चार मामले दर्ज हेँ. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.
भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने मंगलवार को बालटी कारखाना चौक पर गुप्त सूचना पर नाथनगर रन्नुचक निवासी गौरव झा नामक युवक को लोडेड कट्टा के साथ धर दबोचा है. पकड़ा गया युवक किसी हथियार तस्कर से मिलने के इंतजार में था. गौरव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से चार मामले दर्ज है.
पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. गौरव झा ने पूछताछ में पुलिस को हथियार तस्करी के बारे में बताया है कि कैसे पंचायत चुनाव के लिए भागलपुर में मुंगेर से हथियार तस्करी कर लाया जा रहा है. पुलिस ने गौरव से मिली जानकारी को काफी गंभीरता लिया है. पुलिस उसकी निशानदेही पर हथियार तस्कर को दबोचने के प्रयास में जुट गयी है.
मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन. विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने ढहरपुर के मो शहाब को पकड़ा था. उसके निशानदेही पर गौराडीह में मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया था. इस बार पंचायत चुनाव नजदीक है. ऐसे में गौरव झा के हथियार तस्करी की जानकारी से पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस गौरव के माध्यम से हथियार तस्करों को पकड़ने और किसी ऐसे मिनीगन फैक्टरी के उद्भेदन के लिए सक्रिय हो गयी है.
ट्रेन व सड़क मार्ग से लाया जा रहा है हथियार. मुंगेर के हथियार से भागलपुर में अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान पुलिस ने कई अपराधियों को हथियार गोली के साथ पकड़ने में सफलता पायी है. माना जा रहा है कि पकड़े गये अधिकतर हथियार मुंगेर के बने हो सकते हैं.
सूत्रों की माने तो भागलपुर में हथियार तस्कर ट्रेन व सड़क मार्ग से हथियार लाकर बेच रहे हैं. हथियार तस्कर दियारा क्षेत्र के रास्ते भी भागलपुर शहर में हथियार पहुंचा रहे हैं. सड़क मार्ग में चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल, जुगाड़ गाड़ी पर जलावन व पशु चारे और अन्य सामान के साथ हथियार की तस्करी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement