भागलपुर : रो माइल बस स्टैंड में बिना जानकारी दिये ही बाइपास के निर्माण कार्य से नाराज बस स्टैंड के कर्मी और बस के चालकों द्वारा सात मार्च को जीरो माइल चौक को जाम कर विरोध प्रर्दशन करेंगे और बाइपास निर्माण कार्य बाधित करेंगे. इसको लेकर जीरो माइल बस स्टैंड के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बस स्टैंड की जमीन पर खुदाई कर स्टैंड में बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
बस के चालक बस को सड़क के किनारे लगा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा कोई सूचना अभी तक नहीं दी गयी है कि बस पड़ाव की व्यवस्था कहां पर हो. पत्र में यह भी कहा गया है कि जहां बस पड़ाव दिया जाये, वहां शौचालय और पेयजल की व्यवस्था जरूर हो, ताकि यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो. इस आशय का पत्र एसडीओ, नगर आयुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला विकास पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित कई विभाग के पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को बस स्टैंड में बस भी कम थी. बस चालकों ने बताया कि बाइपास के निर्माण के कारण काफी परेशानी हो रही है.