21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज की कालाबाजारी. रेलवे रैक प्वाइंट से नहीं उठेगा सरकारी अनाज

नवगछिया में खुला गोदाम नवगछिया में रेल रैक प्वाइंट से अनाज उठाव की मजबूरी का स्थायी समाधान हो गया है. स्टेट वेयर हाउस ने नवगछिया में 10000 एमटी क्षमता का गोदाम ले लिया है. भागलपुर : ज्य खाद्य निगम के पास दो जगह से अनाज उठाव की सुविधा मिल गयी है. इसमें बागबाड़ी के स्टेट […]

नवगछिया में खुला गोदाम

नवगछिया में रेल रैक प्वाइंट से अनाज उठाव की मजबूरी का स्थायी समाधान हो गया है. स्टेट वेयर हाउस ने नवगछिया में 10000 एमटी क्षमता का गोदाम ले लिया है.
भागलपुर : ज्य खाद्य निगम के पास दो जगह से अनाज उठाव की सुविधा मिल गयी है. इसमें बागबाड़ी के स्टेट वेयर हाउस गोदाम के अलावा नवगछिया का नया गोदाम है. वहीं बांका को भी उक्त गोदाम के बनने से अनाज किल्लत की समस्या नहीं होगी. दूसरी तरफ शहर में अनाज ढुलाई को लेकर भी समाधान ढूंढा गया है. इसमें ढुलाई के लिए अल्पकालीन निविदा निकाली जायेगी.
बागबाड़ी के स्टेट वेयर हाउस गोदाम की क्षमता है कम
राज्य खाद्य निगम ने नवगछिया रेल रैक प्वाइंट से अनाज उठाव बंद कर दिया. इसके बाद बागबाड़ी के स्टेट वेयर हाउस से ही एसएफसी के गोदाम में पीडीएस राशन उठाव का निर्णय हुआ. इस निर्णय के बाद सबसे बड़ी समस्या स्टेट वेयर हाउस की कम क्षमता को लेकर हो गयी. बागबाड़ी के स्टेट वेयर हाउस की क्षमता 75000 क्विंटल की है, जबकि प्रति माह इससे कई गुना अधिक अनाज की मांग जिले में रहती है. वर्तमान में जिले में 127000 क्विंटल का पीडीएस अनाज उठाव होता है. इसमें अतिरिक्त प्रत्येक तीन माह पर मध्याह्न भोजन को लेकर 17000 क्विंटल का अनाज उठाव है. दूसरी तरफ बांका का भी सरकारी अनाज का उठाव नवगछिया रेल रैक प्वाइंट से हो रहा था. बांका के लिए प्रत्येक माह 92000 क्विंटल अनाज और मध्याह्न भोजन को लेकर तीन माह पर 24000 क्विंटल अनाज की मांग है.
फरवरी कोटे का 28000 क्विंटल अनाज ढुलाई शेष
मुंगेर के संवेदक के लगातार ढुलाई के बावजूद फरवरी कोटे का 28000 क्विंटल अनाज उठाव होना बाकी है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मुंगेर के संवेदक राम उदय सिंह को पिछले बुधवार को टारगेट दिया था. इस तरह कोटे का राशन लैप्स होने का खतरा बढ‍़ गया है. विभाग के मुताबिक 20000 क्विंटल चावल और 8000 क्विंटल गेहूं का उठाव होना बाकी है.
धान खरीद के लिए सन्हौला में खुलेगा नया केंद्र
डीएम आदेश तितरमारे ने सोमवार को धान खरीद की समीक्षा की. इसमें बताया गया कि 61 पैक्स के 13591 किसानों में से 1575 किसान ही धान दे पाये हैं. इस तरह 20 फीसदी धान खरीद हो पायी है. डीएम ने आदेश दिया कि खरीद केंद्र की संख्या बढ़ायी जाये. इस समय नया गांव, पीरपैंती और बागबाड़ी में खरीद केंद्र है, अब चौथा खरीद केंद्र सन्हौला में भी होगा. जिससे धान खरीद की कार्रवाई में तेजी हो सके.
अल्पकालीन निविदा से ढुलाई का होगा समाधान
शहर के दो ट्रांसपोर्टर के सप्लाई सस्पेंड की कार्रवाई से अनाज उठाव में किल्लत आ रही है. इस किल्लत को लेकर जिला प्रशासन ढुलाई को लेकर अल्पकालीन निविदा निकालेगा. इसके तहत 15 दिनों के अंदर निविदा की सभी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और ढुलाई की राह आसान हो जायेगी. अभी मुंगेर के संवेदक से ढुलाई का काम कराया जा रहा है.
भागलपुर और बांका में अनाज की नहीं होगी किल्लत
भागलपुर में ढुलाई के लिए अल्पकालीन निविदा पर विचार
शहर के फरवरी कोटे का 28000 क्विंटल अनाज ढुलाई शेष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें