जगदीशपुर : मनुष्य को अपनी कमाई का कम से कम एक प्रतिशत भी दान अवश्य करना चाहिए. क्योंकि, दान ही सबसे बड़ा धर्म है. और यदि कोई व्यक्ति अपनी कमाई से अधिक दान देता है तो वह अभिमानी है और दिखावे में विश्वास रखता है. ये बातें परम पूज्य केशवाचार्य ने जगदीशपुर के लोकनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन कहीं. उन्होंने चौथे दिन प्रह्लाद की भक्ति और नरसिंह अवतार के प्रसंग सुनाये.
कथा के बाद संध्या कालीन भजन के दौरान मुरादाबाद के वैष्णवी मंच के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य व झांकी प्रस्तुत किये. कथा समाप्ति के बाद भंडारा के प्रसाद वितरण किया गया. कथा के दौरान यज्ञ आचार्य बीरबल मंडल, गोपीनाथ मंडल, उमेश पंजियारा, भारती भूसन झा, मुखिया घनष्याम मंडल, सुमन कुमार, मदन मुरारी, इंद्रजीत उर्फ सिंटू, केशव पंजियारा, शेखर कुमार सहित हजारों महिला व पुरूस श्रद्धालु उपस्थित थे.