9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव. सराफ गुट ने नवगछिया में की सभा, तो बाजोरिया गुट ने मुख्य बाजार में चलाया जनसंपर्क

चुनाव को लेकर प्रत्यािशयों ने कसी कमर चेंबर चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. दोनों गुटों के प्रत्यािशयों ने चुनावी अिभयान और जनसंपर्क तेज कर िदया है. वे सभा और बैठक कर व्यवसायियों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं. भागलपुर : चार मार्च को होनेवाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड […]

चुनाव को लेकर प्रत्यािशयों ने कसी कमर

चेंबर चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. दोनों गुटों के प्रत्यािशयों ने चुनावी अिभयान और जनसंपर्क तेज कर िदया है. वे सभा और बैठक कर व्यवसायियों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं.
भागलपुर : चार मार्च को होनेवाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ के नेतृत्व में एक गुट ने नवगछिया में सभा की, तो दूसरे गुट ने मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया व पूर्व चेंबर अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार के नेतृत्व में मुख्य बाजार की दुकानों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
18 प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ के नेतृत्व में गुरुवार को नवगछिया बाल भारती विद्यालय में वाणिज्य परिषद, नवगछिया के सदस्यों के साथ सभा हुई. सभा में स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी बात रखी और नवगछिया में फूड पार्क एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट की संभावनओं की जानकारी दी. चेंबर ऑफ कॉमर्स को और अधिक सुदृढ़ करने की बात की ताकि व्यापारियों व उद्योग जगत में आनेवाली कठिनाइयों को दूर किया जा सके. सभा की अध्यक्षता अजय रुंगटा ने की.
मुख्य वक्ता महासचिव जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, उपाध्यक्ष रमण साह, संजीव कुमार शर्मा लालू, अशोक भिवानीवाला, अमरनाथ गोयनका आदि ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखा. चेंबर के अध्यक्ष श्री सर्राफ ने भी अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि पिछले 35 माह में 35 कार्यसमिति की बैठक हुईं हैं और एक भी बैठक कोरम के अभाव में स्थगित नहीं हुई. पिछले कई सत्रों में ऐसा पहली बार हुआ है. इसी दौरान चेंबर के सदस्यों को पहचान पत्र एवं सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
वहीं दूसरी आेर श्रवण बाजोरिया गुट की ओर से मुख्य बाजार के दही टोला लेन, सोनापट्टी, मारवाड़ी टोला लेन आदि बाजार क्षेत्रों में 70 दुकानों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान में श्रवण बाजोरिया, रामगोपाल पोद्दार, बालमुकुंद गोयनका, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, पदम कुमार जैन, रोहित झुनझुनवाला, बलवंत अग्रवाल, नीरज कोटरीवाल समेत 18 प्रत्याशी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें