दरअसल, देहरादून और पुणे सहित साउथ के लिए भागलपुर से सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुखद नहीं रहती है. अगर ट्रेन मिल जाये, तो भागलपुर का बाजार भी ऊंचाई को छूने लगेगा.
Advertisement
देहरादून व पुणे सहित साउथ के लिए मिल सकती है ट्रेन
भागलपुर : भागलपुर के लोगों की नज़र एक बार फिर पेश होने वाले रेल बजट की ओर है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पिटारे से इस बार क्या कुछ नया निकाल कर बाहर आता है ये देखना दिलचस्प होगा. माना जा रहा है कि इस बार के रेल बजट में कई ढेर सारी सौगातों के […]
भागलपुर : भागलपुर के लोगों की नज़र एक बार फिर पेश होने वाले रेल बजट की ओर है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पिटारे से इस बार क्या कुछ नया निकाल कर बाहर आता है ये देखना दिलचस्प होगा. माना जा रहा है कि इस बार के रेल बजट में कई ढेर सारी सौगातों के साथ भागलपुर से देहरादून और पुणे सहित साउथ के लिए ट्रेनें मिलेंगी.
रेल बजट से उम्मीदें
भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलायी जाये. वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है.
भागलपुर-न्यू देहली साप्ताहिकी एक्सप्रेस को भी सप्ताह में तीन दिन चलायी जाये. यह एक दिन चलती है.
अपर इंडिया को जयपुर तक चलायी जाये.
हावड़ा एवं सियालदह से दल्लिी जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में से कोई एक को भागलपुर होकर चलायी जाये.
हावड़ा से पंजाब कई ट्रेनें जाती है, उसमें से कोई एक ट्रेन वाया भागलपुर चलायी जाये.
पटना-जयपुर ट्रेन को सप्ताह में एक दिन भागलपुर से चलायी जाये.
भागलपुर-अजमेरशरीफ ट्रेन को जोधपुर तक चलायी जाये.
सभी लोकल ट्रेन को मॉर्डन रूप दिया जाये. इसमें आधुनिक डिब्बे लगाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement