10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं का अनुमोदन

सुलतानगंज : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुंदन भारती ने किया. आइपीपीइ-2 के अंतर्गत ग्रामसभा द्वारा पारित योजनाओं का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. इसके अतिरिक्त सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने का भी मुद्दा […]

सुलतानगंज : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुंदन भारती ने किया. आइपीपीइ-2 के अंतर्गत ग्रामसभा द्वारा पारित योजनाओं का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. इसके अतिरिक्त सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने का भी मुद्दा उठाया. जल्द ही प्रभारी बीइओ की प्रतिनियुक्ति की मांग की गयी.

बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष एस के अनुभवी को सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती बढ़ाने की मांग किया. जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी ने कठपुलवा समीप बाइकर्स द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने को गंभीरता से लेते हुए गश्ती वाहन रहने की बात कही. सदस्यों से अपील किया गया कि देर शाम के बाद बाइक से कम यात्री वाहन से ही यात्रा करे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. कहीं से भी कोई जानकारी मिले तो सीधे मुझे बतावे. जनप्रतिनिधि के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है. शराबियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

बीडीओ विशाल आनंद ने सभी सदस्यों से योजना की सूची देने का अपील किया. बैठक में कई सदस्यों ने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा. इस दौरान उपप्रमुख रूपेश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ राकेश कुमार, कई मुखिया, पंसस व प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें