Advertisement
हत्यारोपित भेजे गये जेल
भागलपुर : सुरखीकल के रहनेवाले एलपीजी सिलिंडर डिलीवरी ब्वॉय संजीव कुमार साह की हत्या के तीनों आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. बुधवार की रात संजीव की हत्या कर दी गयी थी. उसकी हत्या के आरोप में शिवेंद्र साह, अजय साह और पंकज साह को उसके घर में बुधवार की रात पुलिस ने […]
भागलपुर : सुरखीकल के रहनेवाले एलपीजी सिलिंडर डिलीवरी ब्वॉय संजीव कुमार साह की हत्या के तीनों आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. बुधवार की रात संजीव की हत्या कर दी गयी थी. उसकी हत्या के आरोप में शिवेंद्र साह, अजय साह और पंकज साह को उसके घर में बुधवार की रात पुलिस ने पकड़ा था. संजीव के परिजनों ने इन तीनों को प्राथमिकी में नामजद किया था. एसएसपी विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में बरारी थाना प्रभारी से काफी देर तक बात की और हत्या मामले में पुलिस की अबतक की छानबीन के बारे में पूछा.
मारा किसी और ने, झूठे केस में फंसा रहे. बुधवार की रात पुलिस शिवेंद्र के घर पहुंची, तो सभी लोग सो रहे थे. उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाना लेकर आयी. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि संजीव की हत्या किसी और ने की. शिवेंद्र और उसके बेटों का कहना है कि संजीव के साथ उसका पैसे के लेनदेन का विवाद सुलझ चुका था. उसके बाद वे संजीव को नुकसान क्यों पहुंचाते. वे निर्दोष हैं और बहुत जल्दी सच्चाई सामने आ जायेगी.
यह भी है चर्चा. संजीव के घर के आसपास रहनेवाले लोगों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि संजीव पिछले कुछ महीनों से जमीन का कारोबार करने लगा था. जमीन के कारोबार में उसकी कई लोगों से दुश्मनी हो गयी थी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि संजीव का अपने नजदीकी संबंधियों से भी अनबन चल रही थी. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि संजीव की हत्या किसने और क्यों की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement