10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगलों काे दौड़ाया

भागलपुर : चलो, चलो कहीं दूर चलें, प्यार के लिए जगह ठीक नहीं. सिंदूर फिल्म का यह गाना वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी युगल पर सटीक बैठता है. रविवार को वैलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने धड़ पकड़ अभियान चलाया. डर से छात्र-छात्राएं शहर से दूर जाकर […]

भागलपुर : चलो, चलो कहीं दूर चलें, प्यार के लिए जगह ठीक नहीं. सिंदूर फिल्म का यह गाना वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी युगल पर सटीक बैठता है. रविवार को वैलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने धड़ पकड़ अभियान चलाया. डर से छात्र-छात्राएं शहर से दूर जाकर वेलेंटाइन डे मनाया.

एवीबीपी के सदस्यों ने शहर के कई नामचीन रेस्टोरेंट में धावा बोला, इसमें होटल ट्रीट, चिल्ड्रेन पार्क, होटल मनाली, होेटल मेट्रो प्लाजा व सैंडिस कंपाउंड परिसर में संगठन के दर्जनों छात्रों ने घूम-घूम कर वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी युगल को खोजते रहे. कई रेस्टोरेंट मालिक पहले से ही रेस्टोरेंट बंद रखा था. वैलेंटाइन डे के मद्देनजर चिल्ड्रेन पार्क व सैंडिस कंपाउंड परिसर में महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी. एबीवीपी के छात्रों के पहुंचते ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष राेहित कुुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.

दाेपहर करीब डेढ़ बजे एबीवीपी के छात्र नाव से गंगा पार कर कनिष्क रेस्टोरेंट पहुंचे, लेकिन वहां प्रेमी युगल नहीं मिले. रेस्टोरेंट कर्मचारी व छात्रों में मामूली झड़प हुई. वहां से चिल्ड्रेन पार्क पहुंचे, जो पहले से ही पार्क बंद था. कार्यकर्ता होेटल मेट्रो प्लाजा पहुंचे, यहां भी कुछ नहीं मिला. सैंडिस कंपाउंड परिसर में एबीवीपी छात्रों को देख प्रेमी युगल भागने लगे. छात्रों की संख्या अधिक होने से प्रेमी युगल भाग नहीं सके. युवक व युवती को एबीवीपी के छात्रों ने घेर लिया. संगठन के सदस्यों ने प्रेमी युगल को उठक-बैठक कराने के बाद डांट लगा कर घर भेजा.
छात्रों के पहुंचते ही पुलिस की तैनाती बढ़ी . दिन के लगभग दो बजे थे. एबीवीपी के छात्र सैंडिस कंपाउंड परिसर में वैलेंटाइन डे मना रहे एक युगल प्रेमी को पकड़ते हैं. युगल को जल्द सैंडिस कंपाउंड छोड़ने को कहते हैं. इस दौरान छात्र दूसरे प्रेमी युगल को पकड़ते हैं. दोनों प्रेमी युगल को इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने की बात कह घर जाने को कहा. छात्रों का हंगामा देख अतिरिक्त पुलिस बढ़ायी गयी.
भारतीय सभ्यता को भुला पश्चिम सभ्यता को अपना रहे युवक .वैलेंटाइन डे के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला. खलिफाबाग चौक, घंटाघर चौक, आदमपुर चौक, लाजपत पार्क व सैंडिस कंपाउंड परिसर में भ्रमण किया. संगठन के सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि प्यार का नहीं, बल्कि प्यार के नाम पर अश्लीलता का संगठन विरोध करता है.
लड़का-लड़की भारतीय सभ्यता को भुला पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं. इससे महिला पर अत्याचार बढ़ रहा है. वैलेंटाइन डे के बदले युवा रक्षा बंधन त्योहार को बढ़ावा दे. जुलूस में संगठन के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य प्रभु प्रिंस, गौरव चौबे, नीतीश कुमार, राहुल, सौरभ झा, सानू सिंह, कुश पांडे, आकाश जी, राजा, सूरज, गौरव, विभाष, राजू, परमानंद, प्रताप, शुभम आदि छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें