10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव को लेकर जनसंपर्क शुरू

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी पांच मार्च को हाेगा चुनाव, उसी दिन मतगणना भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पांच मार्च को होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मिलना शुरू कर दिया है. इस बार के चुनाव में कई नये चेहरे व […]

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी

पांच मार्च को हाेगा चुनाव, उसी दिन मतगणना
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पांच मार्च को होने वाले चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मिलना शुरू कर दिया है. इस बार के चुनाव में कई नये चेहरे व पिछले चुनाव में हारे लोग भी भाग्य आजमाने के लिए नामांकन दाखिल किया है. चुनाव में 24 सदस्य का चुनाव होना है. कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नाम वापस लेने की तिथि 20 फरवरी है. इस दिन मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी.
इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र शर्राफ की उम्मीदवारी सबसे आगे हैं. इस पद पर पूर्व अध्यक्ष रहे रामगोपाल पोद्दार के अलावा श्रवण बाजोरिया भी हैं. वर्तमान कार्यकारिणी की पहली पसंद शैलेंद्र शर्राफ ही हैं. इस बार मैदान में जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, नवनीत ढांढानियां, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, रमण साह, अमर गोयनका, बद्री प्रसाद छापोलिका सहित कई पुराने चेहरे मैदान में हैं. इस चुनाव में लगभग 696 मतदाता 24 कार्यकारणी सदस्य का चुनाव करेंगे. पांच मार्च को अग्रसेन धर्मशाला में चुनाव होगा. निर्वाची पदाधिकारी रघुनंदन भिवानीवाला ने बताया कि चुनाव की तैयारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें