भागलपुर : प्रभात खबर स्काॅलरशिप प्रोग्राम के लिए परीक्षा आज आयोजित होगी. 9वीं एवं 10वीं के छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहे हैं. इस परीक्षा में पूरे बिहार से 35 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. इसके लिए विभिन्न जिलों में 31 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा में गणित व विज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा का उतीर्णांक 45 परसेंट होगा. परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक कक्षा से दो-दो सौ छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा.
इस प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों के पास दो वर्षों तक पटना में रहकर निःशुल्क आवासीय शिक्षा के अलावा 2100 से लेकर 21000 तक नगद इनाम के साथ-साथ लैपटाॅप, टैब सहित कई पुरस्कार जीतने का मौका है.
निखार सकते हैं अपना कैरियर :मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट एवं प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहे प्रभात खबर स्काॅलरशिप प्रोग्राम बिहार के छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मेधावी छात्रों को कंपीटीशन का पहला प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने एवं उन्हें उनके सही कैरियर के चयन तथा उसकी तैयारी के लिए उचित दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट की ओर से इस प्रोग्राम को पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है
. इसके द्वारा बिहार के हजारों छात्र लाभान्वित होकर अपने कैरियर को निखार रहे हैं. इस स्कॉलरशिप परीक्षा के मुख्य उद्देश्यों को बताते हुए मार्गदर्शन के सहायक निदेशक सर्वेश रंजन बताते हैं कि बिहार की मेधा को एक ऐसे प्लेटफाॅर्म की जरूरत थी, जिसके द्वारा छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कंपीटीशन का प्रारूप, होनेवाले फायदे एवं परेशानियों के साथ-साथ उसमें सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स जानने की जरूरत थी,
जिसकी सहायता से बिहारी मेधा अपनी सफलता के झंडे सभी प्रतियोगिताओं में गाड़ पायें. इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर स्काॅलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो छात्राें को प्रथम प्रतियोगिता का अहसास करवाता है. इसके द्वारा आयोजित सेमिनार छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उन्हें एक्सपर्ट की सलाह और विभिन्न प्रतियोगिताओं के सही प्रारूप को जानने का मौका मिलता है.